उन्नाव: जिले में शनिवार को तेंदुए ने गांव के दो लोगों पर हमला करके उनको घायल कर दिया. वहीं तेंदुए को भगाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन वहां तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया. मौके पर पहुंची हसनगंज कोतवाली पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी.
मामला जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित मौला खेड़ा गांव का है. जहां शनिवार को एक तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला करके घायल कर दिया. ग्रामीणों के घायल होने की खबर लगते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तेंदुए को भगाने के लिए खेतों की तरफ निकल पड़े, लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया.
वहीं मौके पर पहुंची हसनगंज की पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिये सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभी तेंदुआ टीम को कहीं नजर नहीं आया है.
शनिवार को एक तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसपर तुरंत वन विभाग की टीम भेजकर उसको पकड़वाने के लिये अभियान शुरू करा दिया गया है.
-रवींद्र कुमार, जिलाधिकारी, उन्नाव