ETV Bharat / state

उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना, फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत - उन्नाव न्यूज टुडे

कोतवाली उन्नाव के अकरमपुर (unnao akrampur) स्थित खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हुई हैं.

etv bharat
टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:39 AM IST

उन्नाव: कोतवाली उन्नाव के अकरमपुर (unnao akrampur) के स्थित खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. टैंक में जहरीली गैस होने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ईटीपी टैंक में एक मजदूर सफाई के लिए उतरा था. उसकी हालत बिगड़ने पर दूसरा मजदूर उसे बचाने के लिए टैंक में उतरा. लेकिन, वह भी उस टैंक में फंस गया. दोनों मजदूरों के टैंक में फंसने की सूचना पाकर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. दोनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

सीओ सिटी दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों की तहरीर के आधार पर सीओ ने कार्रवाई की बात कही है. मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसीआई फैक्ट्री में काम करने वाले लवकुश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज इलाहाबाद और राजकिशोर (50) रामगुलाम निवासी खरौली बारासगवर शनिवार दोपहर तकरीबन 3 बजे फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. अचानक दोनों उसी में बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी प्रबंधतंत्र को दी गई. ऑपरेटर अनुज ने दोनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: प्रयागराज में जीआरपी सिपाही ने छात्रा के साथ किया रेप

डॉक्टर ने जांच के बाद जब उन्हें मृत बताया तो तब अनुज के होश उड़ गए. वह बिना किसी को बताए वहां से रफूचक्कर हो गया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ सिटी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: कोतवाली उन्नाव के अकरमपुर (unnao akrampur) के स्थित खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. टैंक में जहरीली गैस होने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ईटीपी टैंक में एक मजदूर सफाई के लिए उतरा था. उसकी हालत बिगड़ने पर दूसरा मजदूर उसे बचाने के लिए टैंक में उतरा. लेकिन, वह भी उस टैंक में फंस गया. दोनों मजदूरों के टैंक में फंसने की सूचना पाकर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. दोनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

सीओ सिटी दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों की तहरीर के आधार पर सीओ ने कार्रवाई की बात कही है. मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसीआई फैक्ट्री में काम करने वाले लवकुश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज इलाहाबाद और राजकिशोर (50) रामगुलाम निवासी खरौली बारासगवर शनिवार दोपहर तकरीबन 3 बजे फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. अचानक दोनों उसी में बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी प्रबंधतंत्र को दी गई. ऑपरेटर अनुज ने दोनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: प्रयागराज में जीआरपी सिपाही ने छात्रा के साथ किया रेप

डॉक्टर ने जांच के बाद जब उन्हें मृत बताया तो तब अनुज के होश उड़ गए. वह बिना किसी को बताए वहां से रफूचक्कर हो गया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ सिटी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.