ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार घायल - two killed four injured in accidents

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सत्संग में शामिल होने के लिए हरियाणा से लखनऊ जा रहा कार सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल उन्नाव में चल रहा है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:07 PM IST

उन्नाव: शहर से सटे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार को एक बड़ा हो गया. एक सत्संग में शामिल होने के लिए हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चालक को नींद आने से कार एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. कार में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर हाइवे से गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम ने कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला.

वहीं मौके पर पहुंची बेहटामुजावर पुलिस ने घायलों को बांगरमउ सीएचसी में भर्ती कराया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर

आपको बता दें कि आज सोमवार को हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटना के शिकार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक कारसवार सत्संग के लिए राधास्वामी आश्रम जा रहे थे. इस दौरान चालक को अचानक झपकी आ जाने से आगरा एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से कार टकरा जाने के कारण पलट गई. ये सभी कार सवार हरियाणा के करनाल जिले के अंतर्गत घरौण्डा थाने के खेरा-खेड़ी के रहने वाले थे.

बेहटामुजावर
बेहटामुजावर

हादसे में करनदीप(20) पुत्र सुरेन्द्र पाल, मुकेश(38) पुत्र रमेश पाल, अंजू(45) पत्नी बलवीर, रुपवती(55) पत्नी रमेश व फत्तेह सिंह(68) पुत्र दयाराम घायल हो गये. वहीं दुर्घटना में नरेन्द्र चोपड़ा(48) पुत्र रामकुमार की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी भेज दिया है. साथ ही मृतक नरेंद्र का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई है.

यह भी पढ़ें - दिव्यांग ने किया डीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, भू-माफिया से है परेशान

इस दौरान उन्नाव से दुर्घटना की एक और तस्वीर सामने आई है. दूसरी घटना उन्नाव के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई. जिसमें ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. जिसमें आसीवन के अटोरा थाने के अंतर्गत लहरा गांव के रहने वाले सुशील की मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार सुशील की मौत इलाज के दौरान हसनगंज सीएचसी में हुई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: शहर से सटे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार को एक बड़ा हो गया. एक सत्संग में शामिल होने के लिए हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चालक को नींद आने से कार एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. कार में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर हाइवे से गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम ने कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला.

वहीं मौके पर पहुंची बेहटामुजावर पुलिस ने घायलों को बांगरमउ सीएचसी में भर्ती कराया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर

आपको बता दें कि आज सोमवार को हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटना के शिकार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक कारसवार सत्संग के लिए राधास्वामी आश्रम जा रहे थे. इस दौरान चालक को अचानक झपकी आ जाने से आगरा एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से कार टकरा जाने के कारण पलट गई. ये सभी कार सवार हरियाणा के करनाल जिले के अंतर्गत घरौण्डा थाने के खेरा-खेड़ी के रहने वाले थे.

बेहटामुजावर
बेहटामुजावर

हादसे में करनदीप(20) पुत्र सुरेन्द्र पाल, मुकेश(38) पुत्र रमेश पाल, अंजू(45) पत्नी बलवीर, रुपवती(55) पत्नी रमेश व फत्तेह सिंह(68) पुत्र दयाराम घायल हो गये. वहीं दुर्घटना में नरेन्द्र चोपड़ा(48) पुत्र रामकुमार की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी भेज दिया है. साथ ही मृतक नरेंद्र का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई है.

यह भी पढ़ें - दिव्यांग ने किया डीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, भू-माफिया से है परेशान

इस दौरान उन्नाव से दुर्घटना की एक और तस्वीर सामने आई है. दूसरी घटना उन्नाव के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई. जिसमें ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. जिसमें आसीवन के अटोरा थाने के अंतर्गत लहरा गांव के रहने वाले सुशील की मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार सुशील की मौत इलाज के दौरान हसनगंज सीएचसी में हुई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.