ETV Bharat / state

उन्नाव: अचनाक भर-भराकर गिरी छत, मलबे में दबा पूरा परिवार

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई. इस दौरान मलबे में परिवार के 8 लोग दब गए. ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद सभी को बाहर निकाला गया. इस घटना में एक दो साल के मासूम बच्चे और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

कच्चे मकान की छत गिरी
कच्चे मकान की छत गिरी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:13 AM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई. इस दौरान मलबे के नीचे परिवार के चार मासूम सहित 8 सदस्य दब गए. छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

कच्चे मकान की छत गिरी
जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली मोहल्ला सराय गांव के रहने वाले बराती अपनी पत्नी जयबुन, बेटे व बहू समेत परिवार के 8 सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थे. इस बीच जर्जर हो चुकी कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बराती, जयबुन, निजामुद्दीन, नरगिस, अमीर, 13 साल की हिना, 4 वर्षीय अहमद, दो साल के मासूम निजात मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और मलबे में दबे लोगों को निकालने की जुगत में लग गए. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से चलते करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल महिला व दो साल के बच्चे निजात को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बांगरमऊ एसडीएम दिनेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एसडीएम ने परिवार की आर्थिक स्थिति को जानने के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजने की बात कही है.

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई. इस दौरान मलबे के नीचे परिवार के चार मासूम सहित 8 सदस्य दब गए. छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

कच्चे मकान की छत गिरी
जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली मोहल्ला सराय गांव के रहने वाले बराती अपनी पत्नी जयबुन, बेटे व बहू समेत परिवार के 8 सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थे. इस बीच जर्जर हो चुकी कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बराती, जयबुन, निजामुद्दीन, नरगिस, अमीर, 13 साल की हिना, 4 वर्षीय अहमद, दो साल के मासूम निजात मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और मलबे में दबे लोगों को निकालने की जुगत में लग गए. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से चलते करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल महिला व दो साल के बच्चे निजात को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बांगरमऊ एसडीएम दिनेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एसडीएम ने परिवार की आर्थिक स्थिति को जानने के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजने की बात कही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.