लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 2 दिन से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जो सुबह करीब 8 बजे तो सूरज की तपन को धरती पर लाने से रोक रहा है. इसके चलते सुबह के समय यूपी में ठंड बढ़ गई है. रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा दिन में भी अब पहले के मुकाबले कम गर्मी हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि वायुमण्डलीय स्थिरता के कारण बनने वाले विकिरणीय कोहरे तथा पछुआ हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी दिशा से आने वाले संवहनी कोहरे के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी एवं तराई इलाकों में पिछले 2 दिन से घना कोहरा पड़ रहा है.
यूपी के 4 जिलों में दृश्यता शून्य रही: गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती और बरेली एयरपोर्ट पर 14 नवंबर की सुबह दृश्यता शून्य हो गई, जबकि नोएडा, अयोध्या, बहराइच एवं शाहजहांपुर में भी 100 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई. इसके आगामी 2 दिन तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है.
दिन के तापमान में गिरावट दर्ज: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव एवं पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से इसके घनत्व में आंशिक कमी आने की संभावना है. इसी क्रम में आगामी 4-5 दिन में क्रमिक गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट आने की संभावना है.
यूपी के 32 जिलों में कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय कुछ इलाकों में घना तो कहीं माध्यम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली रही. रात के तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
न्यूनतम तापमान 16. 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 31 न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कानपुर रहा सबसे ठंडा: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं झांसी में सबसे अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा.
यूपी में 2 दिन घना कोहरा छाने का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी दो दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिला पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं आगामी दो से तीन दिन में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में आ गई सर्दी; 33 जिलों में छाया घना कोहरा, तापमान 2-3 डिग्री तक गिरा