वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा यानी 15 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी में आने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर में 2 दिन स्पर्श दर्शन नहीं होंगे. 15 और 16 नवंबर को स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है.
पहले से ही भीड़ को देखते हुए दो दिन तक ऑनलाइन आरती के टिकट बंद कर दिए गए थे और अब यहां आने पर भक्तों को बाबा विश्वनाथ के सिर्फ झांकी दर्शन का लाभ मिलेगा, स्पष्ट दर्शन नहीं होंगे. इस बारे में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं.
विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि देव दीपावली के पावन पर्व पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना है. इस कारण, सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 नवम्बर को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे.
मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं से यह अनुरोध किया गया है कि वे लाइन में लगकर दर्शन के लिए उपलब्ध रहें, क्योंकि भीड़ ज्यादा होने के कारण तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि इसके पहले विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से 15 और 16 नवंबर को जबरदस्त भीड़ को देखते हुए मंगला आरती से लेकर शाम की सप्त ऋषि और शयन आरती के सभी तरह के ऑनलाइन टिकट बंद कर दिए गए हैं. विशेष पूजा व अन्य तरीके के भी सारे स्लॉट फुल हैं. जिसके बाद अब विश्वनाथ मंदिर ने भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन को भी रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; बढ़ेगी सर्दी, दृष्यता रहेगी शून्य, तापमान में भी होगी गिरावट