उन्नाव: उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ओवरटेक करने के दौरान एक टैंकर आगे चल रही पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो महिला पुलिसकर्मी और एक पुरुष चालक शामिल है. यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ. हादसे के समय पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया. उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस की गाड़ी उन्नाव की तरफ जा रही थी. पीछे तेज रफ्तार एक दूध का टैंकर चल रहा था. महदी खेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की. आगे सकरी पुलिया देखकर टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे टैंकर अनियंत्रित हो गया. वहीं, चालक वाहन को संभाल नहीं सका और बगल में चल रही पुलिस की पीआरवी वैन पर पलट गया.
हादसे के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी पर पलटे टैंकर को हटाने की कोशिश की, लेकिन वो उसे हटाने में असफल रहे. इसके बाद सफीपुर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब 40 मिनट के बाद टैंकर को वहां से हटाकर गाड़ी में दबे चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर जांच टीम ने क्राइम सीन किया री-क्रिएट
हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला सिपाही शशिकला, रीता कुशवाह और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई. वहीं, एक सिपाही आनंद घायल है. हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद काफी देर रात तक उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा. इससे वहां वाहनों का जाम लग गया. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में तीन सिपाहियों की मौत हो गई है और एक घायल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप