उन्नाव: जिले में रविवार को ट्रांस गंगा सिटी के किसानों ने पेड़ के नीचे बैठकर किसान आंदोलन की टोपी लगाकर प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान अपनी जमीन का उचित मुआवजा न मिलने से परेशान हैं.
किसानों ने पहले लखनऊ कूच कर विधानसभा अध्यक्ष के घेराव का प्लान बनाया और उन्हें चुनाव के समय किए गए वादे याद दिलाने की बात कही. हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से किसान लखनऊ नहीं जा सके. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: किसानों ने किया अखिलेश यादव का विरोध, दिखाए काले झंडे
यूपीएसआईडीसी से जमीन अधिग्रहण के बाद से उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हम लोगों ने यहां आकर इनका ज्ञापन लिया है. ज्ञापन को विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा.
-दिनेश, एसडीएम सदरविधानसभा अध्यक्ष के पीए पंकज मिश्रा से बात हुई है. एक किसान नेता ने उनके शोषण का भी आरोप लगाया.
-सनोज, किसान नेता