उन्नाव: जिले के दही चौकी में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके विद्यालय में 3 युवकों जिलाधिकारी के नाम से फर्जी आदेश बनाकर विद्यालय में प्रवेश चाह रहे थे. जब जिलाधिकारी के आदेश से बने पत्र का वेरिफिकेशन कराया गया तो उसमें यह पोल खुल गई. वहीं प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएम का फर्जी पत्र बनाकर एडमिशन करवाना चाह रहे थे युवक
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय में तीन युवक वसीम, दीपक त्रिवेदी व शरीफ ने केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए फर्जी लेटर बनाकर उसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को सम्बोधित नाम से फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर जिलाधिकारी के नाम से पत्र 3 मार्च को केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया था. जिसमें एडमिशन करने की बात कही गई थी.
वेरिफिकेशन में निकला फर्जी
वहीं केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल ने बताया कि उनको दीपक त्रिवेदी के द्वारा पत्र दिया गया था. जब इन पत्रों का वेरिफिकेशन उनके द्वारा कराया गया तो उसमें जो हस्ताक्षर थे वह फर्जी निकले. साथ ही जो पत्र था वह भी फर्जी निकला.
इसे भी पढ़ें-सिटी मजिस्ट्रेट ने स्टैण्डर्ड स्लाटर हाउस में मारा छापा, मचा हड़कम्प
शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर सदर कोतवाली में वसीम शरीफ एवं दीपक त्रिवेदी पर धारा 420,467,468 व471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वही मीडिया से बात करते हुए शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जो अजगैन कोतवाली क्षेत्र के निवासी है, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.