उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर की टीम के हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल लूटने वाले आरोपी अमित पटेल, इरशाद और अनुज को कानपुर रोड हुसैन नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचे और 4 केन डीजल बरामद हुआ है. सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपी हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर उन्हें सस्ते दाम में बेच देते थे. पुलिस के मुताबिक अबतक ये चोर हजारों लीटर डीजल चोरी कर चुके हैं.