ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में डीजल लुटेरा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार - डीजल लुटेरा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

उन्नाव जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डीजल लुटेरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है.

पुलिस मुठभेड़ में डीजल लुटेरा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में डीजल लुटेरा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 6:25 PM IST

उन्नाव : जिले में आज तड़के यानी रविवार को उन्नाव स्वाट टीम और डीजल लूटेरा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन लूटेरों को गोली लगी है. उसके बाद तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, देर रात स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर डीजल लूटेरा गैंग के लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद स्वाट टीम अचलगंज, गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी पुलिस के साथ लुटेरों को पकड़ने पहुंची.

पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी लुटेरे अपनी कार से भागने लगे. कई किलोमीटर पीछा करने के बाद त्रिभुवन खेड़ा के पास पुलिस ने लूटेरों की कार को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख लूटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार तीनों डीजल लूटेरों को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों के कब्जे से असलहे बरामद किए हैं. जबकि, कार से 8 जरीकेन डीजल भी बरामद हुआ है. सूचना पर उन्नाव एसपी ने मौके का निरीक्षण किया.

नेशनल हाइवे पर घटना को देते थे अंजाम

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डीजल चोरी करने वालों का गैंग सक्रिय है. जिनकी तलाश जिले की स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस लगातार कर रही थी. देर रात स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर डीजल लूटेरे गैंग के लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अरविंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक अचलगंज राघवन सिंह, चौकी इंचार्ज जाजमऊ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस की सूचना पर भागने लगे डीजल चोर

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कार सवार डीजल लूटेरे भागने लगे. कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने लूटेरों को त्रिभुवन खेड़ा के पास चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख कार सवार लूटेरों ने कार के अंदर से ही पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग होने पर सभी लूटेरों के पैर में गोली लगी, जबकि एक लूटेरे की कमर में भी गोली लग गई. घायल होने के बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने घायल लुटेरों से पूछताछ कि तो लुटेरों ने अपना नाम जाजमऊ निवासी सोहेल, सानू व शेरा बताया है. मुठभेड़ में घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने लुटेरों की एक बड़ी कार और कार के अंदर से 8 जरीकेन डीजल बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं- चुनाव में कमर्चारियों की नाराजगी दूर करने का मास्टरस्ट्रोक है महंगाई भत्ता देने का फैसला

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

मुठभेड़ की जानकारी होने पर उन्नाव एसपी अविनाश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ की जांच पड़ताल किए. एसपी ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लगातार इस गैंग को लेकर शिकायत मिल रही थी. आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम द्वारा इन्हें घेर लिया गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सभी तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है. जबकि एक बदमाश को कमर में भी गोली लगी है. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इनकी कार से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है, जबकि अवैध असलहे भी बरामद किए गए है.

उन्नाव : जिले में आज तड़के यानी रविवार को उन्नाव स्वाट टीम और डीजल लूटेरा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन लूटेरों को गोली लगी है. उसके बाद तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, देर रात स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर डीजल लूटेरा गैंग के लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद स्वाट टीम अचलगंज, गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी पुलिस के साथ लुटेरों को पकड़ने पहुंची.

पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी लुटेरे अपनी कार से भागने लगे. कई किलोमीटर पीछा करने के बाद त्रिभुवन खेड़ा के पास पुलिस ने लूटेरों की कार को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख लूटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार तीनों डीजल लूटेरों को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों के कब्जे से असलहे बरामद किए हैं. जबकि, कार से 8 जरीकेन डीजल भी बरामद हुआ है. सूचना पर उन्नाव एसपी ने मौके का निरीक्षण किया.

नेशनल हाइवे पर घटना को देते थे अंजाम

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डीजल चोरी करने वालों का गैंग सक्रिय है. जिनकी तलाश जिले की स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस लगातार कर रही थी. देर रात स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर डीजल लूटेरे गैंग के लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अरविंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक अचलगंज राघवन सिंह, चौकी इंचार्ज जाजमऊ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस की सूचना पर भागने लगे डीजल चोर

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कार सवार डीजल लूटेरे भागने लगे. कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने लूटेरों को त्रिभुवन खेड़ा के पास चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख कार सवार लूटेरों ने कार के अंदर से ही पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग होने पर सभी लूटेरों के पैर में गोली लगी, जबकि एक लूटेरे की कमर में भी गोली लग गई. घायल होने के बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने घायल लुटेरों से पूछताछ कि तो लुटेरों ने अपना नाम जाजमऊ निवासी सोहेल, सानू व शेरा बताया है. मुठभेड़ में घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने लुटेरों की एक बड़ी कार और कार के अंदर से 8 जरीकेन डीजल बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं- चुनाव में कमर्चारियों की नाराजगी दूर करने का मास्टरस्ट्रोक है महंगाई भत्ता देने का फैसला

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

मुठभेड़ की जानकारी होने पर उन्नाव एसपी अविनाश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ की जांच पड़ताल किए. एसपी ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लगातार इस गैंग को लेकर शिकायत मिल रही थी. आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम द्वारा इन्हें घेर लिया गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सभी तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है. जबकि एक बदमाश को कमर में भी गोली लगी है. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इनकी कार से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है, जबकि अवैध असलहे भी बरामद किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.