उन्नाव: जिले में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की घेराबंदी करने पर उनकी ओर से फायर झोंक दिया गया. इस कार्यवाही में एसओजी की टीम भी शामिल रही.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को बताया गया कि घूरखेत के पास खाली पड़े मैदान में गोकशी हो रही है. खबर पुख्ता थी. लिहाजा पुलिस और एसओजी टीम को हरकत में आते देर नहीं लगी. उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी गौरव कुमार व कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने बताये गए स्थान की घेराबंदी कर गोकशों को ललकारा. इस पर उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. मुठभेड़ के दौरान चार आरोपी कलीम, वाकिब, हबीब और रमजान को पकड़ लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, सीओ ने बताया कि आरोपियों के पास से एक तमंचा 12 बोर, एक देसी बंदूक 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक छुरी, प्लास्टिक की रस्सी इसके अलावां वेगोनॉर कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. उक्त कार से 4 क्विंटल 50 किलो गोमांस भी मिला है. गौरतलब है कि गोकशी के आरोप में पकड़े गए कलीम, वारिस, हबीब और रमजान पर पहले से मुकदमें कायम हैं. ये सभी काफी पहले से गौकशी के धंधे में लिप्त बताए जाते हैं. पुलिस की मानें तो कलीम पर 5, वाकिब पर 4, हबीब पर 3 और रमजान पर 3 मुकदमे कायम हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप