उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मदनी नगर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चे लापता हो गए. बच्चे रविवार की सुबह घर से एक साथ निकले बच्चे थे. रविवार देर शाम जब बच्चे वापस नहीं आए, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान गंगा नदी के किनारे लापता बच्चों के कपड़े बरामद हुए, जिसके बाद गोताखोरों की 6 सदस्यीय टीम बच्चों की तलाश में लगाई गई थी. सोमवार सुबह लापता तीनों बच्चों में से एक बच्चे का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है.
घूमने निकले बच्चे लापता
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित मदनी नगर मोहल्ले के रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चे रविवार सुबह 5 बजे घूमने के लिए निकले थे, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों को ढूंढना शुरू किया. देर शाम पता चला कि कुछ बच्चों के कपड़े गंगा के किनारे पड़े हैं. मौके पर पहुंचे परिजनों ने लापता बच्चों के कपड़ों से शिनाख्त की.
सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस
वहीं परिजनों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने 6 टीमें लगाकर बच्चों का सर्च अभियान शुरू किया. सोमवार की सुबह एक बच्चे का शव बरामद किया गया है.