उन्नाव : उन्नाव के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा पहुंची. यात्रा में गृहमंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला. वहीं, मैदान में उपस्थित जनसमूह से उन्नाव की सभी विधानसभा सीटों को जिताने की अपील की.
बता दें 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में रैलियों व यात्राओं का दौर चल रहा है. उसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा उन्नाव के रामलीला बाजार पहुंची.
इस मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की.
मंच से अमित शाह ने मैदान में उपस्थित लोगों को देखकर खुशी जताई. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनसमूह को धन्यवाद दिया. भारत माता की जय से शुरू हुए उनके उद्बेधन में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा-370 से लेकर सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार तक में विपक्ष की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाए. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जितने भी काम करती है उनमें विकास, व्यापार एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना मूल उद्देश्य होता है.
कहा, 'समाजवादी पार्टी तीन P(पी) के आधार पर चलती थी. परिवारवाद, पक्षपात और पलायन. वहीं, बीजेपी तीन V(वी) के आधार पर चलती है. विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत. योगी जी के राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता है केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी-योगी के जाने की चिंता न करें ओवैसी, वो यूपी में हैं यहां उन्हें कौन बचाएगा इसकी चिंता करें : संगीत सोम
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर कहा कि विपक्ष वोटों की राजनीति कर रहा था. 5 अगस्त को मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटा करजम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया. वहीं,
इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि उनकी सरकार के समय पलायन होता था, दंगे होते थे लेकिन जब से योगी के नेतृत्व में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से यहां माफिया राज बिल्कुल खत्म हो गया है.
कोई भी यहां गुंडई करने की कोशिश नहीं करता क्योंकि वह जानते हैं कि यह भाजपा की सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. जो भी यहां अराजकता फैलाएगा, उसको उल्टा करके सीधा कर दिया जाएगा.
अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती थी तो एक जाति का विकास होता था. बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, सबका साथ-सबका विकास के मुद्दे पर काम किया गया है.
अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनाना चाहती थी जिसे लेकर सोमनाथ से अयोध्या तक एक यात्रा निकाली. उस यात्रा पर गोली चलाने वाला कोई और नहीं समाजवादी पार्टी ही थी.
उन्होंने कहा कि जो कारसेवकों पर गोलियां और लाठियां चलाई गईं थीं, वह समाजवादी पार्टी ने ही चलवाईं थीं. ऐसे में समाजवादी पार्टी यदि पुन: सत्ता में आई तो वह वही परिवारवाद की राजनीति करेगी.
अमित शाह ने मैदान में मौजूद जनसमूह से अपील की कि जैसे उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में व देश में मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है, उसी विकास को जारी रखने के लिए प्रदेश में योगी की सरकार जरूरी है.
अमित शाह ने कहा कि उन्नाव में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. आयुर्वेद का कॉलेज बन गया है. पावर स्टेशन बन रहा है. स्कूल बन चुका है. उन्नाव से 109 किलोमीटर की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है. इसी विकास को आगे जारी रखने के लिए योगी सरकार जरूरी है.