उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में एक मानसिक रूप से बीमार किशोर ने गांव के पास बाग में आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हसनपुर मजरा निवासी रामकिशोर अपनी मक्का की फसल में पानी लगाने गए थे. तभी भोर में उनका 15 वर्ष पुत्र प्रवीण किसी काम के बहाने घर से चला गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो, परिजनों को चिंता हुई. परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई तो गांव के बाहर एक बाग में किशोर का शव लटकता हुआ मिला. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.