ETV Bharat / state

उन्नाव: सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला कल से शुरू

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार से सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला शुरू हो रहा है. यह मेला हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है.

etv bharat
तकिया मेला कल से शुरू.

उन्नाव: जिले का ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का सौहार्द सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला बृहस्पतिवार 19 दिसंबर से तहसील बीघापुर के तकिया में शुरू हो रहा है. इसकी खासियत है कि यहां एक लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मुस्लिमों की आस्था का मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है. यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं और मत्था टेकते हैं.

तकिया मेला कल से शुरू.

बीघापुर के तकिया में शुरू होने जा रहा तकिया मेला

  • ऐतिहासिक सहस्त्र लिंगेश्वर मोहब्बत शाह तकिया मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है.
  • तकिया मेला हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है.
  • यहां सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है.
  • यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं.
  • तकिया मेला उन्नाव जनपद का बहुत ही ऐतिहासिक मेला है.
  • यहां आज भी ऊंट, घोड़े, गाय, बैल, भैंस के मेले के साथ-साथ बहुत बड़ा मेला लगता है.
  • तकिया मेला सरकारी अनुमति के अनुसार तो केवल 15 दिन के लिए परमिटेड होता है, लेकिन यह मेला लगभग 2 महीने तक चलता है.

उन्नाव: जिले का ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का सौहार्द सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला बृहस्पतिवार 19 दिसंबर से तहसील बीघापुर के तकिया में शुरू हो रहा है. इसकी खासियत है कि यहां एक लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मुस्लिमों की आस्था का मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है. यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं और मत्था टेकते हैं.

तकिया मेला कल से शुरू.

बीघापुर के तकिया में शुरू होने जा रहा तकिया मेला

  • ऐतिहासिक सहस्त्र लिंगेश्वर मोहब्बत शाह तकिया मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है.
  • तकिया मेला हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है.
  • यहां सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है.
  • यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं.
  • तकिया मेला उन्नाव जनपद का बहुत ही ऐतिहासिक मेला है.
  • यहां आज भी ऊंट, घोड़े, गाय, बैल, भैंस के मेले के साथ-साथ बहुत बड़ा मेला लगता है.
  • तकिया मेला सरकारी अनुमति के अनुसार तो केवल 15 दिन के लिए परमिटेड होता है, लेकिन यह मेला लगभग 2 महीने तक चलता है.
Intro: उन्नाव जिले का ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का सौहार्द का सहस्त्र लिंगेश्वर ,मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला बृहस्पतिवार 19 दिसंबर से जिले के तहसील बीघापुर के तकिया में शुरू हो रहा है


Body: उन्नाव जिले का ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक और आपसी भाईचारे को जीवंतता प्रदान करता सहस्त्र लिंगेश्वर मोहब्बत शाह तकिया मेला कल 19 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को शुरू हो रहा है तकिया मेला सिर्फ कहने को हिंदू मुस्लिम भाईचारा का प्रतीक नहीं है बल्कि जब आप मेला परिसर में पहुंचते हैं जहां एक और हिंदुओं की आस्था का सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है वही बगल में ही मुस्लिमों की आस्था का मोहब्बत सा शाह की मजार भी स्थापित है यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं और मत्था टेकते हैं तकिया मेला उन्नाव जनपद का बहुत ही ऐतिहासिक मेला है यहां आज भी ऊंट घोड़े ,गाय, बैल, भैंस के मेले के साथ-साथ बहुत बड़ा मेला लगता है। पिछले कुछ वर्षों से मेले में हाथी नहीं आते हैं परंतु कुछ वर्ष पहले मेले में हाथियों की भी बिक्री होती थी तकिया मेला में भगवंत नगर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु जाते हैं और जहां हिंदू श्रद्धालु भगवान शिव शंकर के साथ लिंगेश्वर मंदिर के दर्शन के साथ साथ मोहब्बत शाह बाबा की मजा ने मत्था टेकते हैं वही मुस्लिम श्रद्धालु भी दोनों धर्मों का पूर्ण रुप से सम्मान करते हैं तकिया मेला सरकारी अनुमति के अनुसार तो केवल 15 दिन के लिए परमिटेड होता है परंतु यह मेला लगभग 2 महीने तक चलता है 15 दिन मैं सरकारी कार्यक्रम में होते हैं जनपद के विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है वही सूचना विभाग द्वारा भी तमाम कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं कृषि विभाग भी अपने स्टाल लगाता है कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना व मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादर की ताजपोशी से शुरू होती है


Conclusion: हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक तकिया मेला कल से हो रहा है शुरू
मुनेश शुक्ला
8601780000
visual1 मंदिर सहस्त्र लिंगेश्वर शिव मंदिर
visual2 मोहब्बत शाह बाबा की मजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.