ETV Bharat / state

ऐसी गलती जानलेवा है! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था स्टूडेंट, ट्रेन की चपेट में आने से मौत - लोक नगर क्रॉसिंग उन्नाव

यूपी के उन्नाव में मालगाड़ी के चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है छात्र रेलवे ट्रैक किनारे कान में ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था. इस वजह से ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुन पाया और चपेट में आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 4:31 PM IST

उन्नावः जिले में ईयरबड्स लगाकर चल रहे छात्र को अपनी जान से हाथ गवांना पड़ा. सदर कोतवाली क्षेत्र में कान में ईयरबड्स लगाकर हाई स्कूल का 16 वर्षीय रेलवे ट्रैक किनारे टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची और उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एबी नगर निवासी तौसीफ हसन का 16 वर्षीय बेटा अरशान रविवार देर शाम लोक नगर क्रॉसिंग के पास कान में ईयरबड्स लगाकर किसी से फोन पर बात कर रहा था. छात्र बात करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे चला गया. इसी दौरान मौत मालगाड़ी का हॉर्न नहीं सुन पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. तेज टक्कर लगने से वह वहीं गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल की. इसके बाद अरशान के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना को सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया. परिवार वालों का अरशान की मौत होने से रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

उन्नावः जिले में ईयरबड्स लगाकर चल रहे छात्र को अपनी जान से हाथ गवांना पड़ा. सदर कोतवाली क्षेत्र में कान में ईयरबड्स लगाकर हाई स्कूल का 16 वर्षीय रेलवे ट्रैक किनारे टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची और उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एबी नगर निवासी तौसीफ हसन का 16 वर्षीय बेटा अरशान रविवार देर शाम लोक नगर क्रॉसिंग के पास कान में ईयरबड्स लगाकर किसी से फोन पर बात कर रहा था. छात्र बात करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे चला गया. इसी दौरान मौत मालगाड़ी का हॉर्न नहीं सुन पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. तेज टक्कर लगने से वह वहीं गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल की. इसके बाद अरशान के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना को सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया. परिवार वालों का अरशान की मौत होने से रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-जंक्शन पर 100 की रफ्तार से जा रही गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा युवक, प्लेटफार्म पर हुई मौत

Last Updated : Dec 25, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.