ETV Bharat / state

उन्नाव: सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से निकला धुआं, हादसा टला - कानपुर रेलवे स्टेशन

उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं उठता देखा गया. धुआं उठने की सूचना चालक को दी गई. चालक ने समय रहते सूझबूझ से गाड़ी रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन .
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:13 PM IST

उन्नाव: सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा. पहिए से धुआं उठने के बाद यात्री सकते में आ गये. धुआं उठने की सूचना पर चालक ने आनन-फानन में ट्रेन रोकी. जानकारी के मुताबिक इंजन के पीछे लगी बोगी से धुंआ निकल रहा था.

सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से निकला धुआं.

पढें- उन्नाव: सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा नहाने गए 6 युवक डूबे, 3 लापता

चलती ट्रेन से उठा धुआं-

  • उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन का मामला.
  • चलती ट्रेन में धुंआ निकलने से हड़कम्प मच गया.
  • 10 मिनट तक सहजनी रेलवे क्रासिंग पर खड़ी रही ट्रेन.
  • ब्रेक शू जाम होने की वजह से धुआं उठने के कयास लगाये जा रहे.
  • मामले की जानकारी कानपुर सेंट्रल पर मौजूद कर्मचारियों को दी गयी.
  • गंगाघाट में काशन से कानपुर भेजी गई ट्रेन.

उन्नाव: सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा. पहिए से धुआं उठने के बाद यात्री सकते में आ गये. धुआं उठने की सूचना पर चालक ने आनन-फानन में ट्रेन रोकी. जानकारी के मुताबिक इंजन के पीछे लगी बोगी से धुंआ निकल रहा था.

सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से निकला धुआं.

पढें- उन्नाव: सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा नहाने गए 6 युवक डूबे, 3 लापता

चलती ट्रेन से उठा धुआं-

  • उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन का मामला.
  • चलती ट्रेन में धुंआ निकलने से हड़कम्प मच गया.
  • 10 मिनट तक सहजनी रेलवे क्रासिंग पर खड़ी रही ट्रेन.
  • ब्रेक शू जाम होने की वजह से धुआं उठने के कयास लगाये जा रहे.
  • मामले की जानकारी कानपुर सेंट्रल पर मौजूद कर्मचारियों को दी गयी.
  • गंगाघाट में काशन से कानपुर भेजी गई ट्रेन.
Intro:
उन्नाव में चलती ट्रेन में धुंआ निकलने से मचा हड़कम्प।
सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में यात्रियों में हड़कम्प।
चालक ने आनन फानन ट्रेन रोकी।
इंजन के पीछे लगी बोगी में निकल रहा था धुंआ।
10 मिनट सहजनी रेलवे क्रासिंग पर खड़ी रही ट्रेन।
ब्रेक शू जाम होने का लगाया गया अंदेशा।
मामले की जानकारी कानपुर सेंट्रल पर मौजूद कर्मचारियों को दी गयी।
गंगाघाट में काशन से कानपुर भेजी गई ट्रेन।
उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन का मामला।Body:UNN 03
ब्रेकिंग न्यूज़


उन्नाव में चलती ट्रेन में धुंआ निकलने से मचा हड़कम्प।
सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में यात्रियों में हड़कम्प।
चालक ने आनन फानन ट्रेन रोकी।
इंजन के पीछे लगी बोगी में निकल रहा था धुंआ।
10 मिनट सहजनी रेलवे क्रासिंग पर खड़ी रही ट्रेन।
ब्रेक शू जाम होने का लगाया गया अंदेशा।
मामले की जानकारी कानपुर सेंट्रल पर मौजूद कर्मचारियों को दी गयी।
गंगाघाट में काशन से कानपुर भेजी गई ट्रेन।
उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन का मामला।Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.