कासगंजः जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. दरअसल कासगंज पुलिस के एसआई कुलदीप शर्मा ने उत्तराखंड के रहने वाले युवक का 11 दिन पहले कासगंज की रोडवेज बस में गुम हुआ बैग तलाश कर युवक के हवाले किया है. युवक ने कासगंज पुलिस के एसआई कुलदीप शर्मा और यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया.
दरअसल आगरा के एक निजी होटल में रिसेप्शन पर काम करने वाला युवक दीपक चिलवाल 21 अक्टूबर को आगरा से उत्तराखंड के लिए रोडवेज बस से जा रहा था. तभी वह टॉयलेट के लिए कासंगज रोडवेज बस स्टैंड पर उतर गया, लेकिन इसी बीच बस चालक बस को लेकर चला गया. जिसके बाद दीपक ने ऑटो से बस का पीछा किया, लेकिन रोडवेज बस को वह नहीं पकड़ पाया. वहीं रास्ते में गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज कुलदीप शर्मा को युवक ने पूरी जानकारी दी और दूसरी बस से उत्तराखंड के लिए निकल गया.
युवक के जाने के बाद एसआई कुलदीप शर्मा ने रोडवेज बस के बारे में जानकारी कर बैग को तलाश कर सुरक्षित अपने पास रख लिया और दीपक चिलवाल को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद दीपक चिलावल कासगंज पहुंचा और एसआई कुलदीप शर्मा से मिला. एसआई कुलदीप शर्मा ने खोया हुआ बैग दीपक चिलवाल को सौप दिया. बैग प्राप्त करने के बाद दीपक चिलवाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि इस बैग में उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम आदि भी थे. दीपक ने सिर्फ चौकी इंचार्ज कुलदीप शर्मा को ही धन्यवाद नहीं बोला, बल्कि यूपी पुलिस को थैंक्स बोल कर सुक्रिया अदा किया.