उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बच्ची के शव को गोद में लिए पिता वहां पहुंच गया. पिता का आरोप था कि बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई थी. पोलियो ड्राप पीने के पांच घंटे बाद ही बच्चे के मुंह और नाक से खून आया और उसने दम तोड़ दिया. पीड़ित की गुहार को सुनते ही उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एक्शन में आ गईं और सीएमओ को बुलाकर जांच के आदेश दिए.
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बाजार के रहने वाले शिवम वर्मा ने अपनी तीन माह की बच्ची को सोमवार सुबह करीब 11 बजे पोलियो ड्रॉप पिलवाई थी. इसके बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने पोलियो ड्राप डोज अधिक होने से मौत होने की बात कही तो परिवार में कोहराम मच गया. शाम को बच्ची के शव को लेकर परिजन DM कार्यालय पहुंच गए और पोलियो ड्राप से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे, जिससे कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
CMO डॉ. सत्यप्रकाश के अनुसार परिजनों का कहना है कि पोलियो ड्रॉप पीने के कुछ घंटे बाद बच्ची की नाक-मुंह से खून आया और मौत हो गई. परिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. CMO का कहना है कि बच्चे के फेफड़े में दूध चला जाने से ऐसा हो सकता है.
बच्ची के पिता का कहना है कि बेटी को जो पोलियो की दवा पिलाई गई थी उसके बाद हम डॉक्टर के यहां ले गए थे. उन्होंने जवाब दे दिया कि इनको आईसीयू में ले जाओ. जब निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां पर कह दिया गया कि बच्ची की मौत हो गई है. वहां के डॉक्टर ने कहा था कि बच्ची को पोलियो की डोज ज्यादा दे दी गई है. जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.