ETV Bharat / state

उन्नाव से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार होगी 160 के पार - gm inspects unnao railway station

लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक पर अगले साल तक सेमी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी. इनकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसके लिए इस रूट का ट्रैक अपग्रेड किया जाना है.

उन्नाव से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार होगी 160 के पार
उन्नाव से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार होगी 160 के पार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:45 PM IST

उन्नाव: लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक पर 2021 में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है. हाईस्पीड ट्रेनों के लिए रेल ट्रैक की स्पीड क्षमता 110 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे के अनुरूप तैयार की जा रही है. ट्रैक अपडेट करने के साथ ही स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है.

जीएम नॉर्दर्न रेलवे ने रेल ट्रैक का इंजीनियरिंग टीम के साथ सघन निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. वहीं जीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकल ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक की स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटा किए जाने का काम अब अंतिम चरण में आ चुका है.

160 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
मुंबई और दिल्ली रूट को जोड़ने के लिहाज से लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग काफी अहम रेलमार्ग है. मौजूदा समय में इस रेल ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड क्षमता है. लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की हरी झंडी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए रेल मार्ग की रेल पटरियों को बदला जा रहा है.

etv bharat
जीएम नॉर्दर्न रेलवे ने रेल ट्रैक का इंजीनियरिंग टीम के साथ सघन निरीक्षण कर तैयारियों को देखा.
ट्रैक होगा अपग्रेड, बाकी सबकुछ अपडेट
साथ ही स्लीपर भी बदलने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. ट्रैक अपडेट करने के साथ ही स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है. स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है. निर्माण कार्य की प्रगति देखने के लिए जीएम नॉर्दर्न रेलवे आशुतोष गंगल ने बुधवार को डीआरएम स्पेशल ट्रेन से करीब 3:30 बजे उन्नाव पहुंचे. इसके पहले जीएम ने लखनऊ कानपुर रेल ट्रैक का इंजीनियरों की टीम के साथ सघन निरीक्षण कर चल रहे कार्य को बारीकी से चेक किया. वहीं अजगैन रेलवे स्टेशन और उन्नाव जंक्शन का औचक निरीक्षण किया, जिससे अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जीएम ने जांची स्टेशन की व्यवस्था
जीएम ने उन्नाव जंक्शन पर हेल्थ यूनिट, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. जीएम ने अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने की बात कही. जीएम आशुतोष गंगल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकल ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, जो निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लखनऊ कानपुर रेल खंड के ट्रैक की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा रहा है. अभी तक इस ट्रैक की स्पीड क्षमता 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी. रेल ट्रैक पर हो रहे कार्य को देखा है. काम अब अंतिम चरण में आ चुका है. जीएम ने जल्द ही काम पूरा होने का दावा किया है.

उन्नाव: लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक पर 2021 में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है. हाईस्पीड ट्रेनों के लिए रेल ट्रैक की स्पीड क्षमता 110 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे के अनुरूप तैयार की जा रही है. ट्रैक अपडेट करने के साथ ही स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है.

जीएम नॉर्दर्न रेलवे ने रेल ट्रैक का इंजीनियरिंग टीम के साथ सघन निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. वहीं जीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकल ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक की स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटा किए जाने का काम अब अंतिम चरण में आ चुका है.

160 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
मुंबई और दिल्ली रूट को जोड़ने के लिहाज से लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग काफी अहम रेलमार्ग है. मौजूदा समय में इस रेल ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड क्षमता है. लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की हरी झंडी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए रेल मार्ग की रेल पटरियों को बदला जा रहा है.

etv bharat
जीएम नॉर्दर्न रेलवे ने रेल ट्रैक का इंजीनियरिंग टीम के साथ सघन निरीक्षण कर तैयारियों को देखा.
ट्रैक होगा अपग्रेड, बाकी सबकुछ अपडेट
साथ ही स्लीपर भी बदलने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. ट्रैक अपडेट करने के साथ ही स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है. स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है. निर्माण कार्य की प्रगति देखने के लिए जीएम नॉर्दर्न रेलवे आशुतोष गंगल ने बुधवार को डीआरएम स्पेशल ट्रेन से करीब 3:30 बजे उन्नाव पहुंचे. इसके पहले जीएम ने लखनऊ कानपुर रेल ट्रैक का इंजीनियरों की टीम के साथ सघन निरीक्षण कर चल रहे कार्य को बारीकी से चेक किया. वहीं अजगैन रेलवे स्टेशन और उन्नाव जंक्शन का औचक निरीक्षण किया, जिससे अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जीएम ने जांची स्टेशन की व्यवस्था
जीएम ने उन्नाव जंक्शन पर हेल्थ यूनिट, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. जीएम ने अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने की बात कही. जीएम आशुतोष गंगल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकल ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, जो निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लखनऊ कानपुर रेल खंड के ट्रैक की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा रहा है. अभी तक इस ट्रैक की स्पीड क्षमता 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी. रेल ट्रैक पर हो रहे कार्य को देखा है. काम अब अंतिम चरण में आ चुका है. जीएम ने जल्द ही काम पूरा होने का दावा किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.