उन्नाव: योगी सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और राज्यमंत्री दानिश आजाद ने उन्नाव जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान डायलिसिस वार्ड में गंदगी देखकर मंत्री भड़क गए और उन्होंने जिलाधिकारी को सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, दो अन्य मंत्रियों के साथ उन्नाव जिला अस्पताल समेत कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किए, जहां मंत्री ने जिला अस्पताल में गंदगी को लेकर सीएमएस को फटकार लगाई. वहीं, वार्ड व इमरजेंसी में खिड़कियों के टूटे शीशे को बदलवाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जिला अस्पताल में रखे बेकार सामानों को हटाने व साफ-सफाई की व्यवस्था को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें - स्मार्ट बनाए जाएंगे यूपी के सभी गांव, मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट और फ़्री वाई-फाई
वहीं, जब मंत्री ने डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी देखकर सीएमएस को फटकार लगाई और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वह एक भी दिन अस्पताल का सही से निरीक्षण करते तो शायद यहां अवस्थाएं न होती. इधर, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप