उन्नाव: जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक जनसभा की. यह जनसभा बांगरमऊ के शांति मोहन राइस मिल मैदान में हुई. इस जनसभा में सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा. वहीं जनसभा में शामिल हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने प्रत्याशी महेश पाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के शासन काल के समय को याद दिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तब लोगों को डराया जाता था, धमकाया जाता था, उनकी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया जाता था. यहां तक कि जो व्यक्ति उनके खिलाफ बोलता था, उसे मारवाड़ी दिया जाता था, वहीं जब मायावती की सरकार थी तब 5 साल गुंडा माफिया जेल में रहे. कोई भी माफिया किसी को परेशान करने की हिमायत भी नहीं कर सका.
सतीश चंद्र मिश्रा ने सवाल पूछते हुए कहा कि 6 सालों में किसी के खाते में 15लाख रुपए आए क्या? उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया गर्दी हो रही है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सपा सरकार में भी माफिया राज था. उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा सरकार में सैफई और अब की सरकार को गोरखपुर दिखाई दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए चुनाव के समय वोटरों को बरगलाने और उनका वोट लेने का भी आरोप लगाया.
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह लोग श्री राम के नाम पर वोट मांगते हैं और यह लोग श्री राम को वोट की चीज समझते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़कों पर लेकर भगवान को घूमते हैं. वहीं बीएसपी महासचिव ने बीजेपी सरकार को कानून और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा.
सतीश चंद्र मिश्रा इस दौरान ब्राह्मणों को लुभाने में भी जुटे रहे. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ब्रह्मणों को अलग से सम्मान दिया गया था और हमेशा उनका सम्मान रहा है. उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में ब्राम्हण लोगों को हर तरीके से सम्मान दिया गया था, उन्हें कई अहम पदों की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी सरकार में भारी संख्या में ब्राम्हण लोगों को सरकारी वकील बनाने का काम किया गया था.
सतीश चंद्र मिश्रा ने केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए लाए गए अध्यादेशों के बारे में तंज कसते हुए कहा कि इससे किसान बर्बाद हो जाएगा. किसानों की खेती को प्राइवेट कंपनी वालों को दे दिया जाएगा, जिससे उनकी खेती में पैदा होने वाले अनाज पर संपूर्ण अधिकार इन बिजनेसमैनों का हो हो जाएगा. सभा के समापन के दौरान उन्होंने मंच से सभी लोगों से गुजारिश की कि वह महेश पाल को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं. उन्होंने कहा कि यह समझिए की चुनाव महेश पाल नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि सभी लोग लड़ रहे हैं.