ETV Bharat / state

साक्षी महाराज ने प्रज्ञा ठाकुर का किया समर्थन, कांग्रेस पर बोला हमला

उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान न देखा और न ही पढ़ा. साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधा.

साक्षी महाराज
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:41 AM IST

उन्नाव: जहां एक तरफ शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर विवादों में घिरी हुई हैं. भाजपा से भी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ लिया गया है. वहीं उन्नाव से भाजपा सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी से बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया और लोगों से उन्हें जीत कर लोकसभा भेजने की अपील भी की. अच्छे दिन आ गए हैं, इस बात उन्होंने मायावती और मुलायम सिंह का उदाहारण दिया.

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

इतना ही नहीं, साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. जयाप्रदा को लेकर आजम के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने उसकी तुलना जम्मू के शेख अब्दुल्लाह से कर दी. इसके साथ ही साक्षी ने दावा किया कि 2019 के बाद गठबंधन करने की कोई भी भूल नहीं करेगा.

उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान न देखा और न ही पढ़ा. साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू और भगवा आतंकवाद करके प्रज्ञा ठाकुर पर जो अनैतिक और दुराचार किया था, भारतीय जनता पार्टी ने एक धर्माचार्य का सम्मान करके ऐतिहासिक काम किया है. यही नहीं, साक्षी ने जनता से प्रज्ञा ठाकुर को जिता कर लोकसभा भेजने की अपील भी की.

गठबंध चारों खाने चित है
जयाप्रदा को लेकर आजम का खान के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा अनारकली कहने को लेकर साक्षी ने अब्दुल्लाह की तुलना कश्मीर के शेख अब्दुल्लाह से करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों से सही बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती. गठबंधन पर साक्षी ने कहा कि गठबंधन चारों खाने चित हो चुका है. इन बातों के अलावा कुछ बात नहीं है. उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी है. पूरे देश में गठबंधन की जमानत जब्त होने वाली है. 2019 के चुनाव के बाद लोग गठबंधन करना भूल जाएंगे.

आ गए हैं अच्छे दिन
अच्छे दिन पर उन्होंने कहा कि आ गए हैं अच्छे दिन. 24 साल बाद जब मायावती मुलायम के बगल में बैठ कर अपने को महफूज समझ रही हैं तो अच्छे दिन तो आ ही गए हैं. अच्छे दिन तो और आ गए हैं, तभी तो राहुल गांधी तिलक छाप लगाने लगे, मंदिर जाने लगे हैं. यही नहीं साक्षी ने कहा प्रियंका मंदिर जाने लगी हैं और गंगा यात्रा करने लगी हैं तो ऐसे में तो अच्छे दिन आ ही गए हैं. साक्षी ने कहा कि इस बार भारत की जनता पर राष्ट्रवाद सिर चढ़कर बोल रहा है, इसलिए अबकी बार 400 पार.

उन्नाव: जहां एक तरफ शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर विवादों में घिरी हुई हैं. भाजपा से भी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ लिया गया है. वहीं उन्नाव से भाजपा सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी से बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया और लोगों से उन्हें जीत कर लोकसभा भेजने की अपील भी की. अच्छे दिन आ गए हैं, इस बात उन्होंने मायावती और मुलायम सिंह का उदाहारण दिया.

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

इतना ही नहीं, साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. जयाप्रदा को लेकर आजम के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने उसकी तुलना जम्मू के शेख अब्दुल्लाह से कर दी. इसके साथ ही साक्षी ने दावा किया कि 2019 के बाद गठबंधन करने की कोई भी भूल नहीं करेगा.

उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान न देखा और न ही पढ़ा. साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू और भगवा आतंकवाद करके प्रज्ञा ठाकुर पर जो अनैतिक और दुराचार किया था, भारतीय जनता पार्टी ने एक धर्माचार्य का सम्मान करके ऐतिहासिक काम किया है. यही नहीं, साक्षी ने जनता से प्रज्ञा ठाकुर को जिता कर लोकसभा भेजने की अपील भी की.

गठबंध चारों खाने चित है
जयाप्रदा को लेकर आजम का खान के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा अनारकली कहने को लेकर साक्षी ने अब्दुल्लाह की तुलना कश्मीर के शेख अब्दुल्लाह से करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों से सही बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती. गठबंधन पर साक्षी ने कहा कि गठबंधन चारों खाने चित हो चुका है. इन बातों के अलावा कुछ बात नहीं है. उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी है. पूरे देश में गठबंधन की जमानत जब्त होने वाली है. 2019 के चुनाव के बाद लोग गठबंधन करना भूल जाएंगे.

आ गए हैं अच्छे दिन
अच्छे दिन पर उन्होंने कहा कि आ गए हैं अच्छे दिन. 24 साल बाद जब मायावती मुलायम के बगल में बैठ कर अपने को महफूज समझ रही हैं तो अच्छे दिन तो आ ही गए हैं. अच्छे दिन तो और आ गए हैं, तभी तो राहुल गांधी तिलक छाप लगाने लगे, मंदिर जाने लगे हैं. यही नहीं साक्षी ने कहा प्रियंका मंदिर जाने लगी हैं और गंगा यात्रा करने लगी हैं तो ऐसे में तो अच्छे दिन आ ही गए हैं. साक्षी ने कहा कि इस बार भारत की जनता पर राष्ट्रवाद सिर चढ़कर बोल रहा है, इसलिए अबकी बार 400 पार.

Intro:उन्नाव:-- जहां एक तरफ शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर विवादों में घिरी हुई हैं और भाजपा द्वारा भी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ लिया गया है वही अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया और लोगों से उन्हें जीत कर लोकसभा भेजने की अपील भी की वही साक्षी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया यही नहीं जयाप्रदा को लेकर आजम के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर साक्षी ने बेटे अब्दुल्लाह की तुलना जम्मू के शेख अब्दुल्लाह से कर दी साक्षी ने दावा किया कि 2019 के बाद गठबंधन करने की कोई भी भूल नहीं करेगा


Body:उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने आज ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर भले ही बीजेपी ने किनारा कर लिया हो लेकिन साक्षी महाराज ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया साक्षी बोले कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान ना देखा और ना ही पड़ा साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद करके प्रज्ञा ठाकुर पर जो अनीता और दुराचार किया था भारतीय जनता पार्टी ने एक धर्माचार्य का सम्मान कर के ऐतिहासिक काम किया है यही नहीं साक्षी ने जनता से प्रज्ञा ठाकुर को जीता कर लोकसभा भेजने की अपील भी की यही नहीं जयाप्रदा को लेकर आजम का खान के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा अनारकली कहने को लेकर साक्षी ने अब्दुल्लाह की तुलना कश्मीर के शेख अब्दुल्लाह से कहते करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों से सही बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती इसलिए श्रीलंका ने जो व्यवहार अपनाया चीन ने जो व्यवहार अपने और इजरायल ने जो व्यवहार अपना इन लोगों से ऐसा ही व्यवहार अपनाना चाहिए वहीं गठबंधन द्वारा मोदी को लेकर असली और नकली पिछले के सवाल पर साक्षी ने कहा गठबंधन चारों खाने चित हो चुका इन बातों के अलावा कुछ बात नहीं है उसकी हालत किसी यानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी है पूरे देश में गठबंधन की जमानत जप्त होने वाली और 2019 के चुनाव के बाद लोग गठबंधन करना भूल जाएंगे वहीं अच्छे दिन के नारों की जगह इस बार चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के बारे में जब साक्षी से पूछा गया तो साक्षी बोले कि अच्छे दिन तो आ गए हैं 24 साल बाद जब मायावती मुलायम के बगल में बैठ कर अपने को महफूज समझ रही हैं तो अच्छे दिन तो आ ही गए हैं और अच्छे दिन तो आ गए हैं तभी तो राहुल गांधी तिलक छापा मारा लगाने लगे मंदिर जाने लगे हैं यही नहीं साक्षी ने कहा प्रियंका मंदिर जाने लगी है और गंगा यात्रा करने लगी है तो ऐसे में तो अच्छे दिन आ ही गए हैं साक्षी ने कहा कि इस बार भारत की जनता पर राष्ट्रवाद सिर चढ़कर बोल रहा है इसलिए अबकी बार 400 पार tik tak with sakshi


Conclusion:वीरेंद्र यादव उन्नाव मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.