उन्नावः जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज होती जा रही है. इन दिनों अयोध्या जमीन खरीद विवाद को लेकर बयानों का दौर चल रहा है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से दिए गए एक बयान के जवाब में सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि देश को लूटने का काम उनके परिवार ने ही अच्छे से किया है.
इसके साथ ही उन्होंने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उनका विकास बोलता है, हमारा विकास होता है. हमारा नारा ही है सबका साथ सबका विकास.
जिले में दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस बैठक में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों और अफसरों की हौसला अफजाई की जाती है. साथ ही लचर काम करने वालों को आगाह किया जाता है. इसमें विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा होती है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ
यह है अयोध्या जमीन खरीद विवाद
1990 से 1996 के बीच बरहटा मांझा और आस-पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कई जमीनें महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट ने खरीदीं. आरोप है कि कई जमीन ऐसी हैं जिन्हें खरीदने के लिए नियमों और कानूनों को ताक पर रख दिया गया. ट्रस्ट ने पहले अपने भरोसे के दलित व्यक्ति के नाम पर दलितों से जमीन खरीदी फिर उसी जमीन को 1996 में दान पत्र के जरिए ट्रस्ट के नाम करा ली. इस तरह पूरी जमीन महर्षि रामायण विधापीठ ट्रस्ट के नाम हो गई. यहां यह जाना अवश्यक है कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता में उल्लेख किए गए कानूनों के तहत गैर दलित को दलित से जमीन खरीदने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होती है या दलित की तरफ से उस जमीन को आबादी की भूमि में परिवर्तित कराना होता है. आरोप है कि महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट ने भी इसका जुगाड़ निकाल लिया था. इसी को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है.
प्रियंका गांधी ने यह कहा था...
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के आसपास जमीनों की खरीद को लेकर राज्य की योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दलितों की जमीनों को अयोध्या में खरीदा गया है और ये भ्रष्टाचार है क्योंकि बीजेपी श्रीराम के नाम पर लूट रही है. अगर ये घोटाला नहीं तो क्या है. जांच कौन कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप