उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने 6 दिसंबर तक राम मंदिर निर्माण किये जाने की बात कही है. साक्षी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिए जाने सहित शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा दावा वापस लिए जाने पर आभार जताया है. महात्मा गांधी संकल्प यात्रा के दौरान साक्षी महाराज ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की.
उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने 6 दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण शुरू हो जाने के संकेत दिए हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि 150 साल पुराने विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया है. अब मुस्लिम दावेदारों ने भी मंदिर की प्रामाणिकता स्वीकार कर ली है. साक्षी महाराज ने कहा कि उनके साथ 3 नवम्बर को मुस्लिम समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोग अयोध्या जाकर कारसेवक की तरह हिस्सेदारी निभाएंगे. मंदिर निर्माण में अब कोई अड़चन नहीं आएगी.
गांधी संकल्प यात्रा के दौरान साक्षी महाराज ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के लिए लोगो से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने तोड़ा उपचुनाव हारने का मिथक, 8 सीटों पर लहराया जीत का परचम
70 सालों में महात्मा गांधी के रामराज्य की परिकल्पना मौजूदा केंद्र सरकार पूर्ण करेगी. इसके साथ ही भारत को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.
-साक्षी महाराज, बीजेपी सांसद, उन्नाव