ETV Bharat / state

साक्षी महाराज ने दी चुनौती, कहा- राहुल या प्रियंका में हिम्मत है तो उन्नाव से चुनाव लड़ें - उन्नाव सरैया वाटिका

उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका या राहुल गांधी में हिम्मत है तो यहां आकर चुनाव लड़ लें. सांसद उन्नाव में सरैया वाटिका का शुभारंभ करने पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 11:05 PM IST

उन्नाव में सरैया वाटिका का शुभारंभ करने पहुंचे साक्षी महाराज.

उन्नाव : जिले में 'सरैया वाटिका' का शुभारंभ करने शनिबार को पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि अगर राहुल या प्रियंका गांधी में हिम्मत है तो उन्नाव में उनके खिलाफ चुनाद लड़कर दिखाएं. सांसद ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन का भी जिक्र किया. कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया. अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ही जीतेगी.

62.49 लाख की लागत से तैयार हुई है सरैया वाटिका : 'सरैया वाटिका' के निर्माण में 62.49 लाख की लागत आई है. शनिवार को यह वाटिका जनता को समर्पित की गई. सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता, DM अपूर्वा दुबे और एसपी सिद्धार्थ शंकर ने इसका उद्घाटन किया. वाटिका में युवा, बुजुर्ग व बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने ग्राम सभा सरैया में वाटिका का निर्माण कराया है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं वाटिका की खूबसूरती लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रही है.

उन्नाव की जनता देगी 99% मार्क्स : सरैया वाटिका के शुभारंभ के मौके पर सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस का बड़ा से बड़ा नेता चाहे प्रियंका गांधी हों या राहुल गांधी, किसी में भी हिम्मत हो तो उन्नाव में आकर मुझसे लड़ ले. साक्षी महाराज ने कहा है कि हमने कॉपी बहुत अच्छी लिखी है. सुलेख में उत्तर लिखे हैं. हर प्रश्न का उत्तर बखूबी दिया है. हमें विश्वास है कि उन्नाव की जनता उत्तर पुस्तिका जांचेगी तो 99% मार्क्स मुझको देगी.

राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया : सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हमने आंदोलन झेले हैं. इन हाथों से सैकड़ो लाशें सरयू से निकाली हैं. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दम्भ को देखा है. राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया. हमारी तीन-तीन सरकारें कुर्बान हो गईं, आज अगर श्रेय मिलेगा तो यह जनता का श्रेय होगा. हम श्रेय लेने के लिए कहीं दौड़ नहीं रहे हैं. विपक्ष के पास एक नारा है मोदी हटाओ, लेकिन किसको ले आएंगे, आज तक नाम नहीं बात पाए. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास सब का प्रयास पर विश्वास रखती है. आने वाली 2024 मोदी की परीक्षा में देश की जनता उनके साथ होगी.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने उन्नाव को दी 804 करोड़ की सौगात, देश विरोधी तत्वों पर जमकर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोले साक्षी महराज, बयान को सुना ही नहीं

उन्नाव में सरैया वाटिका का शुभारंभ करने पहुंचे साक्षी महाराज.

उन्नाव : जिले में 'सरैया वाटिका' का शुभारंभ करने शनिबार को पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि अगर राहुल या प्रियंका गांधी में हिम्मत है तो उन्नाव में उनके खिलाफ चुनाद लड़कर दिखाएं. सांसद ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन का भी जिक्र किया. कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया. अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ही जीतेगी.

62.49 लाख की लागत से तैयार हुई है सरैया वाटिका : 'सरैया वाटिका' के निर्माण में 62.49 लाख की लागत आई है. शनिवार को यह वाटिका जनता को समर्पित की गई. सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता, DM अपूर्वा दुबे और एसपी सिद्धार्थ शंकर ने इसका उद्घाटन किया. वाटिका में युवा, बुजुर्ग व बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने ग्राम सभा सरैया में वाटिका का निर्माण कराया है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं वाटिका की खूबसूरती लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रही है.

उन्नाव की जनता देगी 99% मार्क्स : सरैया वाटिका के शुभारंभ के मौके पर सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस का बड़ा से बड़ा नेता चाहे प्रियंका गांधी हों या राहुल गांधी, किसी में भी हिम्मत हो तो उन्नाव में आकर मुझसे लड़ ले. साक्षी महाराज ने कहा है कि हमने कॉपी बहुत अच्छी लिखी है. सुलेख में उत्तर लिखे हैं. हर प्रश्न का उत्तर बखूबी दिया है. हमें विश्वास है कि उन्नाव की जनता उत्तर पुस्तिका जांचेगी तो 99% मार्क्स मुझको देगी.

राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया : सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हमने आंदोलन झेले हैं. इन हाथों से सैकड़ो लाशें सरयू से निकाली हैं. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दम्भ को देखा है. राम मंदिर बनाने के लिए क्या-क्या नहीं किया. हमारी तीन-तीन सरकारें कुर्बान हो गईं, आज अगर श्रेय मिलेगा तो यह जनता का श्रेय होगा. हम श्रेय लेने के लिए कहीं दौड़ नहीं रहे हैं. विपक्ष के पास एक नारा है मोदी हटाओ, लेकिन किसको ले आएंगे, आज तक नाम नहीं बात पाए. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास सब का प्रयास पर विश्वास रखती है. आने वाली 2024 मोदी की परीक्षा में देश की जनता उनके साथ होगी.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने उन्नाव को दी 804 करोड़ की सौगात, देश विरोधी तत्वों पर जमकर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोले साक्षी महराज, बयान को सुना ही नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.