उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र इलाके में बीती 8 जुलाई को पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया. एसपी ने खुलासा करते हुए लूट के 3 आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने कैश, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस घटना के बाद एसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत पूरी कालू खेड़ा चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था.
क्या है पूरा मामला-
- असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा मौरावां मार्ग पर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर से लुटेरों ने एक लाख 29 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
- एसपी एमपी वर्मा ने प्रेस वार्ता कर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 लुटेरों को मीडिया के सामने पेश किया.
- पुलिस ने इनके पास से लूट के 80 हजार रुपये, 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है.
- एसपी ने लूट की घटना के बाद कालू खेड़ा चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था.
- लूट का खुलासा करने वाली स्वाट टीम और असोहा थाना को एसपी ने 20 हजार का नकद राशि देने की घोषणा की है.