ETV Bharat / state

डंपर ने लोडर में मारी टक्कर, पिता बेटे की सड़क हादसे में मौत

उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने लोडर में टक्कर (Dumper hits loader) मार दी. जिससे लोडर में सवार पिता और बेटे की मौत (father and son die in road accident) हो गई. इस हादसे के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 5:02 PM IST

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. कानपुर अचलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. जिससे लोडर में सवार पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली में खड़ा कर लिया है. पुलिस आगे की विधि कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक अचलगंज मार्ग स्थित भूलेमऊ पेट्रोल पंप के पास से लोडर में सवार होकर पिता और बेटा कानपुर से पुरवा की तरफ जा रहे थे. तभी, पुरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. टक्कर भीषण होने के चलते लोडर में सवार चालक कृष्ण कुमार (35) और उनके पिता रामशंकर त्रिवेदी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को पुरवा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल राम शंकर त्रिवेदी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामशंकर त्रिवेदी ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

सीओ पुरवा दीपक कुमार ने बताया कि थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत पुरवा-अचलगंज रोड पर भूले मऊ पेट्रोल पंप के निकट कानपुर की तरफ से आ रही लोडर और पुरवा की तरफ से जा रही डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें लोडर चालक कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. क्लीनर राम शंकर त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जो जनपद कानपुर नगर के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे लगाया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. कानपुर अचलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. जिससे लोडर में सवार पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली में खड़ा कर लिया है. पुलिस आगे की विधि कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक अचलगंज मार्ग स्थित भूलेमऊ पेट्रोल पंप के पास से लोडर में सवार होकर पिता और बेटा कानपुर से पुरवा की तरफ जा रहे थे. तभी, पुरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. टक्कर भीषण होने के चलते लोडर में सवार चालक कृष्ण कुमार (35) और उनके पिता रामशंकर त्रिवेदी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को पुरवा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल राम शंकर त्रिवेदी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामशंकर त्रिवेदी ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

सीओ पुरवा दीपक कुमार ने बताया कि थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत पुरवा-अचलगंज रोड पर भूले मऊ पेट्रोल पंप के निकट कानपुर की तरफ से आ रही लोडर और पुरवा की तरफ से जा रही डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें लोडर चालक कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. क्लीनर राम शंकर त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जो जनपद कानपुर नगर के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे लगाया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.