उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कलवारी में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गंजमुरादाबाद पुलिस चौकी के अंतर्गत कलवारी महाम्मदाबाद गांव निवासी 78 वर्षीय बैजुलाल आरपीएफ में सेवारत थे. 2003 में रिटायर होने के बाद गांव में ही रहते लगे थे. मंगलवार देर शाम वह गांव के निकट अपनी झोपड़ी में बंधे पशुओं की देखभाल करने के लिए चारपाई पर लेटे हुए थे. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने अचानक लोहे की पाइप से हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल लेकर भागे, जहां बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई.
मृतक के पुत्र सुनील कुमार के बताया कि वर्षो पूर्व एक रास्ते की निकासी को लेकर आरोपी के परिजनों से मामूली कहासुनी हुई थी. इसके अलावा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. सुनील ने कहा कि आरोपी युवक नशे का सेवन करता है. युवक ने परिवार के उकसावे पर इस घटना को अंजाम दिया. बैजुलाल के चार पुत्र हैं. इसमें दिनेश, कमलेश और सुशील की शादियां हो चुकी हैं. सबसे छोटा पुत्र सुनील अभी अविवाहित है. बैजुलाल की दो बेटियों सुधा और शांति की भी शादी हो चुकी है. बैजुलाल का एक पुत्र दिल्ली में रहता है. परिजनों के मुताबिक उसके घर पहुंचने पर आरोपी सावन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप