- उन्नाव: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिले में कुल 1040 ग्राम सभाएं हैं. वहीं 51 जिला पंचायत सदस्य हैं. इस बार 1040 ग्राम प्रधान, 12902 ग्राम पंचायत सदस्य, 1319 क्षेत्र पंचायत और 51 जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ेंगे.
उन्नाव में 1040 ग्राम सभा की लिस्ट जारी
उन्नाव में कुल 1040 ग्रामसभा है जिनमें आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है-
- अनुसूचित जनजाति 1
- अनुसूचित जनजाति महिला 1
- अनुसूचित जाति महिला 90
- अनुसूचित जाति 160
- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 96
- अन्य पिछड़ा वर्ग 177
- महिला आरक्षण 164
- अनारक्षित 351 सीटें हैं
ब्लॉक प्रमुख सीट पर इस जाति के लोग रहेंगे दावेदार
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की बात की जाए तो सफीपुर,बीघापुर ब्लॉक में अनुसूचित जाति महिला, नवाबगंज,पुरवा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वहीं हसनगंज,सिकंदरपुर सरोसी पिछड़ा वर्ग महिला. साथ ही गंज मुरादाबाद व फतेहपुर 84 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. वहीं हिलौली,असोहा महिलाओं के लिए रिजर्व है. सुमेरपुर, मियागंज,सिकंदरपुर करण, बांगरमऊ, बिछिया एवं औरास ब्लॉक प्रमुख सीट सामान्य श्रेणी में हैं.
जिला पंचायत पद के चुनाव हेतु आरक्षण सूची
जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए जारी सूची में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 6 सीटें,अनुसूचित जाति के लिए 11 सीटें, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 6 सीटें, पिछड़े वर्ग के लिए 8 सीटें वहीं महिलाओं के लिए 6 सीटें और 16 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं. सभी पदों की आरक्षित सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 4 मार्च से 8 मार्च के बीच इस सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं. 10 मार्च से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 13 से 14 मार्च के बीच सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा.