उन्नाव: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम रवीन्द्र कुमार और एसपी विक्रान्त वीर शुक्ला गंज-कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक आवाजाही पर सख्ती से नियमों का पालन किया जाये. कोई भी बहारी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए.
खाद्यान्न की व्यवस्था जरूरतमंदों को दी जाएं
वहीं डीएम को सूचना मिली की राशन कार्ड धारकों को कोटेदार की तरफ से राशन नहीं मिल रहा है. इस वजह से कई परिवारों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही. परिवार मुखिया कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनको राशन न उपलब्ध होने के कारण उनको भरण-पोषण की काफी समस्या हो रही है.
इस मामले को संज्ञान लेते हुए डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाए. ताकि सम्बन्धित कोटेदारो के माध्यम से खाद्यान्न होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जा सके.
डीएम ने अस्थाई स्क्रीनिंग कैम्प का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मां वैष्णो मरहला चौराहा गंगा घाट पर बनाए गए अस्थाई स्क्रीनिंग कैम्प का निरीक्षण किया. इस अस्थाई स्क्रीनिंग कैम्प में लगभग तीस व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
डीएम ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गेस्ट हाउस को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसीलिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. इसका अनुपालन कितना हुआ है. इसकी हाकीकत जानने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से आकस्मिक निरीक्षण समय-समय पर कराये जा रहे हैं.