ETV Bharat / state

सरकारी तंत्र और दबंगई से परेशान रेलकर्मी ने खाया जहर, मौत

उन्नाव जिले के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मी ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक रेलवे कर्मी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने संतकबीर नगर की नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व और वर्तमान चेयरमैन तथा संबंधित जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

सुसाइड
सुसाइड
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:02 AM IST

उन्नावः बिहार थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मी ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक रेलवे कर्मी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने संतकबीर नगर की नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व और वर्तमान चेयरमैन तथा संबंधित जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

सुसाइड नोट.
सुसाइड नोट.

सरकारी तंत्र से परेशान कर्मी ने निगला जहर
उन्नाव के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी रघुबीर गुप्त निवासी हरिहरपुर संत कबीरनगर ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया. वहां मौजूद रेलवे कर्मी ने एम्बुलेंस की मदद से उसे पाटन सीएचसी ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रघुबीर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही और वर्तमान चेयरमैन से उस पर फर्जी केस दर्ज करवाकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है.

पुलिस और चेयरमैन पर उत्त्पीड़न का आरोप
रेल कर्मी ने सुसाइड नोट में जिले के तत्कालीन पुलिस उच्चाधिकारियों की मिली भगत की बात भी लिखी है. सीओ बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट के अनुसार मामला दूसरे जिले का है. जांच करके कर्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

रेलकर्मी ने कई बार लगाई थी न्याय की गुहार
रेलकर्मी रघुवीर गुप्त के परिवार के लोगों की मानें तो रघुवीर और उसके परिजन पहले भी अपने जनपद संत कबीर नगर के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद उसको फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया. जबकि वह उस दिन ड्यूटी पर तैनात था वहीं जो आरोपी हैं उन्हें पुलिस छूने तक की जहमत नहीं उठा पा रही है, जिससे आहत होकर आज रघुवीर गुप्त ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

उन्नावः बिहार थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मी ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक रेलवे कर्मी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने संतकबीर नगर की नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व और वर्तमान चेयरमैन तथा संबंधित जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

सुसाइड नोट.
सुसाइड नोट.

सरकारी तंत्र से परेशान कर्मी ने निगला जहर
उन्नाव के तकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी रघुबीर गुप्त निवासी हरिहरपुर संत कबीरनगर ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया. वहां मौजूद रेलवे कर्मी ने एम्बुलेंस की मदद से उसे पाटन सीएचसी ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रघुबीर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही और वर्तमान चेयरमैन से उस पर फर्जी केस दर्ज करवाकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है.

पुलिस और चेयरमैन पर उत्त्पीड़न का आरोप
रेल कर्मी ने सुसाइड नोट में जिले के तत्कालीन पुलिस उच्चाधिकारियों की मिली भगत की बात भी लिखी है. सीओ बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुसाइड नोट के अनुसार मामला दूसरे जिले का है. जांच करके कर्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

रेलकर्मी ने कई बार लगाई थी न्याय की गुहार
रेलकर्मी रघुवीर गुप्त के परिवार के लोगों की मानें तो रघुवीर और उसके परिजन पहले भी अपने जनपद संत कबीर नगर के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद उसको फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया. जबकि वह उस दिन ड्यूटी पर तैनात था वहीं जो आरोपी हैं उन्हें पुलिस छूने तक की जहमत नहीं उठा पा रही है, जिससे आहत होकर आज रघुवीर गुप्त ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.