उन्नाव: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बहुत से मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि बाहर जनपदों में फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम शुरू किया जाए.
इसको लेकर जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में 25 स्थानों पर क्वरंटाइन सेंटर बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इसमें गेस्ट हाउस और विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चुना गया है.
जानिए, कौन-कौन से लॉन और पैलेस को बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर
जिले में अब तक छह क्वारंटाइन सेंटर तैयार कराए जा चुके हैं. वहां सैनिटाइजेशन कराकर गद्दे, चादरें आदि भिजवा दिए गए हैं. शौचालय को साफ-सुथरा कराकर सैनिटाइज करा दिया गया है. इसकी जिम्मेदारियां कानूनगो सुजीत कुमार, मनोज यादव, इंद्रसेन और राधा मोहन सहित कई लेखपालों को सौंपी गई है. अन्य सेंटरों में भी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं. कानूनगो सुजीत कुमार ने बताया कि जिन सेंटर्स को दुरुस्त कराया गया है, उनमें सूर्या गैलेक्सी, भागीरथ लॉन, गीता अतिथि लॉन, डीबी पैलेस, शकुंतला पैलेस, आवा कॉन्टिनेंटल आदि हैं.
जानिए कौन-कौन से स्कूलों को बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर
इसके अलावा डीएसएम स्कूल, एसपी जेडी स्कूल, अंबिका प्रसाद मेमोरियल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, गंगा प्रसाद महते विद्यालय, निशा पैलेस, महादेव इंटर कॉलेज, गायत्री विद्या मंदिर, दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, लोहिया इंटर कॉलेज, गंगा श्री महाविद्यालय, एमडी पीएस, स्वामी विवेकानंद हायर एजुकेशन, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज और हाईटेक पब्लिक स्कूल आदि हैं.