उन्नाव: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार मृतक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने उसके गांव पहुंचीं. उन्होंने पीड़िता के पिता और भाभी से मुलाकात करते हुए हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
योगी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका
उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में अक्षम साबित हो रही है. इसलिए इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. प्रियंका गांधी ने पीड़िता की भाभी, मां और पिता से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद अनु टंडन और प्रमोद तिवारी भी बाहर खड़े रहे. अंदर विशेष तौर पर क्या-क्या बात हुई, इससे मीडिया को दूर रखा गया.