ETV Bharat / state

उन्नाव जिला जेल में कैदियों ने बनाए ईको फ्रेंडली दीपक, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने की तारीफ - Unnao district jail

उन्नाव में जिला जेले में महिला बंदी इको फ्रेंडली दीपक बना रही हैं. बता दें कि इस बार उन्नाव जिला जेल को 10,000 दीपक बनाने का टारगेट मिला है.

कैदियों ने बनाए ईको फ्रेंडली दीपक
कैदियों ने बनाए ईको फ्रेंडली दीपक
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:21 PM IST

उन्नाव: जनपद में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला जेल में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में बंदियों से संवाद स्थापित किया. साथ ही बंद बंदियों को संबोधित करते हुए क्राइम की दुनिया से बाहर आने के बारे में सुझाव दिए. वहीं, उन्नाव के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों को जेल से बाहर लाने में प्रयास करें, जिनका पूरा परिवार ही जेल में बंद है.

मंत्री ने जेल में महिला कैदियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं दीयों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यहां की कुछ महिला बंदी इको फ्रेंडली दीपक बना रही हैं. उन्नाव जिला जेल को 10,000 दीपक बनाने का टारगेट भी मिल चुका है. यह सभी दीपक दीपावली में जलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मथुरा में साड़ी बनती हैं. उसी तरह उन्नाव में ये इको फ्रेंडली दिए बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं.

साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि जो 10000 का टारगेट दिया गया है वह और बढ़ाया जाए, जिससे महिला बंदियों को और काम मिल सके. मंत्री से जब जेल में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों के भोजन भत्ता और वर्दी भत्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इसे अमल में लेकर लागू करेंगे. जेल में सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ-साथ वह कैदियों का भी ध्यान रखेंगे.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहली बार जब मैंने जेल में जाना शुरू किया तो देखा कि यूपी की जेलों में 40 साल से कम उम्र के कैदियों की संख्या ज्यादा है. यह मेरी 36वीं जेल है. बाद में विचार करके मैंने कैदियों के साथ संवाद करना शुरू कर दिया. युवा देश का प्रदेश का भविष्य होता है और वह देश प्रदेश का भविष्य ना बन पाए तो अपने घर का भविष्य तो कम से कम होता ही है. जब संवाद मैंने शुरू किया है तो एक -एक, डेढ़ -डेढ़ घंटे संवाद से शायद उनकी मनोदशा बदली जाए. युवा है किसी कारणवश अपराध हुआ है. गलत संगत के साथ आगे वह अपराध ना करें यह प्रयास हमारा है. इसीलिए हम संवाद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिल संशोधन में गड़बड़ी पर पांच कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निलंबित

उन्नाव: जनपद में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला जेल में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में बंदियों से संवाद स्थापित किया. साथ ही बंद बंदियों को संबोधित करते हुए क्राइम की दुनिया से बाहर आने के बारे में सुझाव दिए. वहीं, उन्नाव के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों को जेल से बाहर लाने में प्रयास करें, जिनका पूरा परिवार ही जेल में बंद है.

मंत्री ने जेल में महिला कैदियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं दीयों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यहां की कुछ महिला बंदी इको फ्रेंडली दीपक बना रही हैं. उन्नाव जिला जेल को 10,000 दीपक बनाने का टारगेट भी मिल चुका है. यह सभी दीपक दीपावली में जलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मथुरा में साड़ी बनती हैं. उसी तरह उन्नाव में ये इको फ्रेंडली दिए बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं.

साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि जो 10000 का टारगेट दिया गया है वह और बढ़ाया जाए, जिससे महिला बंदियों को और काम मिल सके. मंत्री से जब जेल में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों के भोजन भत्ता और वर्दी भत्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इसे अमल में लेकर लागू करेंगे. जेल में सुरक्षा में लगे कर्मियों के साथ-साथ वह कैदियों का भी ध्यान रखेंगे.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहली बार जब मैंने जेल में जाना शुरू किया तो देखा कि यूपी की जेलों में 40 साल से कम उम्र के कैदियों की संख्या ज्यादा है. यह मेरी 36वीं जेल है. बाद में विचार करके मैंने कैदियों के साथ संवाद करना शुरू कर दिया. युवा देश का प्रदेश का भविष्य होता है और वह देश प्रदेश का भविष्य ना बन पाए तो अपने घर का भविष्य तो कम से कम होता ही है. जब संवाद मैंने शुरू किया है तो एक -एक, डेढ़ -डेढ़ घंटे संवाद से शायद उनकी मनोदशा बदली जाए. युवा है किसी कारणवश अपराध हुआ है. गलत संगत के साथ आगे वह अपराध ना करें यह प्रयास हमारा है. इसीलिए हम संवाद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिल संशोधन में गड़बड़ी पर पांच कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.