उन्नाव : उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह सात बजे से सभी पोलिंग बूथों में मतदान शुरु हो गया है. उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में बांगरमऊ की नगर पालिका में स्थित पोलिंग बूथ को आदर्श पोलिंग बूथ बनाया गया है. जहां आज सुबह सात बजे से मतदाता मतदान कर राजनीतिक पार्टियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
बांगरमऊ विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट भाजपा नेता कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर सभी पार्टियां पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों पर दांव आजमा रही हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने तीसरी बार आरती बाजपेई पर भरोसा जताया है. जबकि बसपा ने महेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने पूर्व विधायक बदलू खान का टिकट काटकर सुरेश पाल पर दांव लगाया है.
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्रीकांत कटियार बांगरमऊ कस्बे में स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद वोट डालने निकले हैं. वोट डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार अपने गांव रघुरामपुर पुर आए हैं. जहां वह लाइन में लगकर आम लोगों की तरह वोट डालने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ईश्वर से प्रार्थना किए हैं कि उनके कार्यकर्ताओं का भला हो वहीं उन्होंने अपनी जीत के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आधे में है आधे में सभी पार्टियां हैं.
यहां लोगों को कोविड-19 का पालन कराते हुए लाइन में लगाकर वोट डलवाया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने अपने गांव में स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया. उन्होंने बताया कि लोगों तक विकास पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं बांगरमऊ विधानसभा में जो व्यवस्थाएं नहीं है, उनको हर संभव पूरा कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से चुनाव जीत रही है.