उन्नाव: जनपद में बीती देर रात प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों का गुस्सा देख अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. पीड़ित परिजनों ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीजों के तीमारदार भी घबरा गए और मरीज को लेकर चले गए.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह पत्थर कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद रईस की पत्नी सबरीन रुबी गर्भ से थीं. डिलीवरी के लिए उन्होंने पत्नी सबरीन को शुभी हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की बात कही. लेकिन बाद में ऑपरेशन किया. शबरीन ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देने के कुछ देर बाद ही शबरीन की हालत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना परिजनों ने डॉक्टरों को दी. लेकिन, कुछ देर बाद शबरीन की मौत हो गई. हालांकि, नवजात बच्ची सुरक्षित है.
यह भी पढ़े-गंगा में नहा रहे तीन युवक डूबे, दो लापता
शबरीन के पति का आरोप है की डाॅक्टरों ने उनकी पत्नी को कोई इंजेक्शन लगाया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. शबरीन की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. कुछ परिजनों ने तो आक्रोश में आकर अस्पताल के दरवाजे खोल दिए जिसकी वजह से दूसरे भर्ती मरीजों को परेशानी हुई. घबराए कुछ तीमारदार अस्पताल में से अपना मरीज लेकर चले गए. इस बीच हंगामे की सूचना पकार पहुंची पुलिस ने परिजनों को शान्त कराया.
मृतका शबरीन के पति ने देर रात उन्नाव सदर कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत