उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए मतदान कार्मिकों की रवानगी 2 नवंबर को नगर अग्निशमन केंद्र परिसर से होगी. मतदान कार्मिकों को सुबह 7 बजे रवानगी स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान कार्मिकों से यह आगह भी किया गया है कि वे निर्धारित स्थल पर समयानुसार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. प्रशासन का कहना है कि अनुपस्थित होने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
3 नवंबर को होगा मतदान
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया उपचुनाव में कुल 343008 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. इसमें 187397 पुरुष, 155580 महिला एवं 31 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 279 मतदान केन्द्र तथा 507 बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र को 54 सेक्टर 15 जोन में विभक्त कर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
उन्होंने बताया कि 35 माइक्रो आब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाए गए हैं. 23 बूथों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 2028 मतदान कार्मिक को लगाया गया है. इनमें 10 प्रतिशत कार्मिकों को रिजर्व रखा गया है.
पोलिंग पार्टियों हेतु 137 वाहन तथा 79 छोटे वाहन इस कार्य में लगाए गए हैं. फ्लाइंग स्क्वाड टीम 9 स्टैटिक सर्विलांस टीम 9 वीडियो सर्विलांस टीम गठित कर उन्हें हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश के साथ लगाया गया है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि क्रिटिकल बूथ 67 चिन्हित किए गए हैं, जहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगा.
कोविड के नियमों का रखा जाएगा पूरा ध्यान
जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तरह से कोविड-19 नियमों का पालन कराया जाएगा. मतदाताओं को सैनिटाइजर, फेस मास्क व हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही मतदान कार्मिकों को हैण्डवाश, सैनिटाइजर, फेस मास्क हैण्ड मास्क, फेस शील्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी बूथों पर कोविड-19 की किट्स की भी व्यवस्था रहेगी.
सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिक के रवानगी स्थल दोस्ती नगर अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया. साथ ही परिसर में पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं पार्टियों की रवानगी में कोई असुविधा न हो इसके लिये रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित किया.