उन्नाव: जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है और 2522 बूथों पर दस हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. इनको आज यानी 28 अप्रैल को अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र दोस्ती नगर से रवाना किया जा रहा है. निर्वाचन प्रशासन शनिवार को कर्मचारियों को रवाना करने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा.
लोकतंत्र के महापर्व का चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस महापर्व को संपन्न कराने के लिए 10088 कर्मचारी मैदान में उतारे जा रहे हैं. जबकि लगभग तीन हजार कर्मचारी रिजर्व में होंगे जिन्हें जरूरत पड़ने पर लगाया जाएगा. मतदान पार्टियों को इस बार ट्रक से नहीं भेजा जाएगा सभी पार्टियों को छोटे वाहनों या फिर बसों से भेजा जा रहा है. जो मतदान केंद्र मुख्य मार्गों के किनारे है वहां की पार्टियों को बसों से भेजा जा रहा है. एक बस में दस पार्टियां जबकि छोटे वाहनों में एक-एक पार्टी भेजी जा रही है.
मतदान पार्टियों और कर्मचारियों का विवरण
मतदान पार्टियां- 2522
एक पार्टी में कर्मचारी- 4
कुल मतदान कर्मचारी- 10088
रिजर्व कर्मचारी- 3000
पोलिंग स्टेशन- 1653
पोलिंग बूथ- 2522
अधिग्रहित वाहन- 1300
पोलिंग पार्टियों के लिए बस- 534
आवंटित बस
उन्नाव सदर- 102
सफीपुर- 77
मोहन- 85
भगवंतनगर- 96
बांगरमऊ- 91
पुरवा- 83
कुल छोटे वाहन- 663
चुनाव किस की निगरानी में होगा
जोनल मजिस्ट्रेट- 26
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 194
माइक्रो ऑब्जर्वर- 195