उन्नावः जिले में एक सिपाही के रिश्तेदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल सिपाही एसपी को बिना बताए ही लॉकडाउन में उन्नाव से कानपुर जाकर रिश्तेदार का इलाज कराता रहा. इसी के मद्देनजर एसपी ने बिना बताए उन्नाव से कानपुर आने जाने की बात छिपाने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया. साथ ही सीओ को मामले की जांच सौंपी है.
सिपाही ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन
कानपुर के रेल बाजार थाना में तैनात एक महिला दरोगा के पिता के कैंसर का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है. बीते दिनों जांच में बुजुर्ग की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई, जिससे पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई. वहीं उन्नाव के सफीपुर कोतवाली में पीआरवी में तैनात सिपाही मोनिंद्र कुमार महिला दरोगा का रिश्ते में मामा है.
महिला दरोगा के साथ ही सिपाही भी बुजुर्ग के इलाज में लगातार मदद कर रहा था और संपर्क में था. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव होने पर कानपुर पुलिस के साथ ही उन्नाव पुलिस में भी हड़कंप मच गया. वहीं महिला दरोगा व उन्नाव में तैनात सिपाही के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया.
वहीं एसपी विक्रान्तवीर ने रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना छिपाने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सिपाही मोनिंद्र को सस्पेंड कर दिया. साथ ही पीआरवी वाहन को सैनिटाइज कराया गया. वहीं एसपी ने मामले की जांच सीओ सफीपुर को दे दी है.