उन्नावः यूपी में पुलिस सुधरने के लिए तैयार नहीं है. एक बार फिर उन्नाव पुलिस ने दो दिनों तक एक युवक को थाने में बंद कर थर्ड डिग्री देने के मामले में सुर्खियों में है. यही नहीं दो दिन बाद उसे मरणासन्न हालत में उसके घर के बाहर फेंक कर गंगाघाट कोतवाली पुलिस रफूचक्कर हो गई. पूरे शरीर में चोट लिए पीड़ित युवक इलाज के अभाव में अपने घर में अंतिम सांसे गिन रहा है. वहीं, परिजनों द्वारा विरोध करने पर गंगाघाट पुलिस ने गुंडई दिखाते हुए परिजनों को जमकर धमकाया और मामले को ज्यादा तूल देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दे डाली.
क्या है पूरा मामला?
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोताखोर मोहल्ले में रहने वाले युवक मोहम्मद शमीम के पिता मोहम्मद दिलदार का आरोप है कि 7 मई की शाम को मोहल्ले के ही एक दुकानदार से मोहम्मद शमीम का झगड़ा गया था. मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस लड़ाई-झगड़े के मामले में मोहम्मद शमीम को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने दो दिनों तक उसे थाने में ही बंद कर रखा और उसे थर्ड डिग्री देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं थर्ड डिग्री देने दौरान उसके हाथों को रस्सी से कसकर बांध दिया गया था, जिसके कारण हाथ का मांस बुरी तरह से कट गया.
शमीम के पिता ने बताया कि थाने में दो दिनों तक पिटाई करने के बाद थाने के सिपाही व चौकी इंचार्ज घायल मोहम्मद शमीम को मरणासन्न हालत में 9 मई को रात के अंधेरे में घर के बाहर फेंक गए थे. इसके बाद नाराज परिजनों ने पुलिस पर बेहरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने धमकी दी कि किसी से इसकी शिकायत नहीं करना नहीं तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दूंगा.
परिजन मरणासन्न हालत में गंभीर घायल शमीम का हाल देखकर घुट-घुटकर मरने को मजबूर हैं. यही नहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार को मामले में कुछ बोलने पर मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी है. पुलिस की थर्ड डिग्री के कारण मरणासन्न हालत में शमीम सदमे में है और कुछ भी बोल या बता पाने में असहज दिख रहा है, लेकिन इस तरह की तस्वीर एक बार फिर उन्नाव पुलिस के मित्र पुलिस होने पर सवाल खड़ा कर रही है. वहीं, उन्नाव पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में जुट गई है.
पढ़ेंः कानपुर में पुलिस की किराएदारों से बर्बरता, गर्भवती महिला को पीटा, पेशाब पिलाने की दी धमकी