उन्नाव: बांगरमऊ नगर के एक मोहल्ले में स्थित घर से जला शव बरामद हुआ है. यह जानकारी तब हुई जब, मोहल्ले में मांस के जलने की तेज दुर्गंध आ रही थी. नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. घटना की छानबीन के लिए जिले से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग पर संतोष पुत्र स्वर्गीय बैजू लाल का मकान है. इस मकान में सिर्फ संतोष ही रहता है. जबकि उसकी मां सुरजा और पत्नी मंजू और एक अविवाहित बहन दिल्ली में रहकर काम करते हैं. सोमवार से संतोष के ही घर से मांस के जलने की बदबू आ रही थी. यह बदबू मंगलवार को और भी तेज हो गई. इस बदबू से लोगों का दम घुटने लगा. इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब मकान खोलकर देखा तो एक कमरे में शव जल रहा था. तत्काल पुलिस ने आग बुझाई और कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को देकर डॉग स्क्वायड की मांग की. पुलिस ने मकान मालिक संतोष और उसके एक साथी शेरू को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़े-थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए SSP ने क्यों की कार्रवाई?
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुछ साल पूर्व इसी मकान में संतोष के लड़के विशाल ने आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा संतोष की एक बहन ने भी आग आत्महत्या की थी. सीओ बांगरमऊ विनय ने बताया कि सूचना मिली थी कि बांगरमऊ नगर में स्टेशन रोड पर मांस जलने की बदबू आ रही है. मौके पर पुलिस को भेजा गया तो घर में एक युवक जलता दिखाई दिया. इस पर पुलिस ने मकान मालिक और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर युवक को आग कैसे लगी. मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.