ETV Bharat / state

उन्नाव में दलित युवती से दरिंदगी करने वाले कब जाएंगे सलाखों के अंदर? - उन्नाव में दलित छात्रा

उन्नाव में में दलित छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है. वहीं, परिजनों ने बेबस और लाचार होकर अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया है.

etv bharat
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:53 PM IST

उन्नावः उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दलित छात्रा का घर के बरामदे में रक्तरंजित नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला था. शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतका के नाजुक अंग में गंभीर चोट के कारण हुई ब्लीडिंग से मौत की बात सामने आयी थी. वहीं, पोस्टमार्टम में लगी देर पर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए थे और आज शनिवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

थाना पुलिस के मुताबिक, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीएससी द्वितीय वर्ष की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा का संदिग्ध हालातों में खून से लथपथ अर्द्धनग्न शव मिला था. घटना की जानकारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी समेत भारी पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. देर रात मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले एक युवक और महिला पर 376 ए का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया था.

शुक्रवार दोपहर तीन डॉक्टरों बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजय वर्मा व महिला डॉ. अर्चना वर्मा के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका के नाजुक अंग में इंजरी मिली है, इसी के चलते हुए ब्लीडिंग से उसकी मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा शरीर पर कोई भी चोट नहीं मिली है. वहीं, पोस्टमार्टम में लग रहे समय के कारण परिजनों ने कई बार हंगामा किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया था.

मौके पर पहुंचे सीओ आशुतोष कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजनों को निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा कर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं, मृतका की मां ने कई लोगों पर आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. पुलिस के मुताबिक, युवती के सीने पर राज नाम लिखा था, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि राज नाम के लड़के ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. राज नगर गांव के प्रधान का लड़का बताया जा रहा है. हालांकि 50 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस को अभी तक हत्यारे का पता नहीं चला है.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि बीते दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर गांव में एक लड़की का शव मिला था, जिसमें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज पता चला है. इसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही घटना कार्य करने वाले युवक को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में मिला दलित लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

उन्नावः उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दलित छात्रा का घर के बरामदे में रक्तरंजित नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला था. शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतका के नाजुक अंग में गंभीर चोट के कारण हुई ब्लीडिंग से मौत की बात सामने आयी थी. वहीं, पोस्टमार्टम में लगी देर पर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए थे और आज शनिवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

थाना पुलिस के मुताबिक, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीएससी द्वितीय वर्ष की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा का संदिग्ध हालातों में खून से लथपथ अर्द्धनग्न शव मिला था. घटना की जानकारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसपी समेत भारी पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. देर रात मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले एक युवक और महिला पर 376 ए का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया था.

शुक्रवार दोपहर तीन डॉक्टरों बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजय वर्मा व महिला डॉ. अर्चना वर्मा के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका के नाजुक अंग में इंजरी मिली है, इसी के चलते हुए ब्लीडिंग से उसकी मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा शरीर पर कोई भी चोट नहीं मिली है. वहीं, पोस्टमार्टम में लग रहे समय के कारण परिजनों ने कई बार हंगामा किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया था.

मौके पर पहुंचे सीओ आशुतोष कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजनों को निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा कर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं, मृतका की मां ने कई लोगों पर आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. पुलिस के मुताबिक, युवती के सीने पर राज नाम लिखा था, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि राज नाम के लड़के ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. राज नगर गांव के प्रधान का लड़का बताया जा रहा है. हालांकि 50 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस को अभी तक हत्यारे का पता नहीं चला है.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि बीते दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर गांव में एक लड़की का शव मिला था, जिसमें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज पता चला है. इसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही घटना कार्य करने वाले युवक को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में मिला दलित लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.