उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से युवक घायल हो गया. आस-पास के लोग युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाषित कर दिया. इस मामले में दो सिपाही और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी उन्नाव शशि शेखर सिंह इसकी जानकारी दी है.
क्या है मामला
कोतवाली बांगरमऊ के भटपुरी मोहल्ला का रहने वाला युवक फैजल सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहा था. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने पहुंची पुलिस ने सब्जी बेच रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आस-पास के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, मौत ने मचाया आतंक
परिजन व मोहल्ले वाले ने उसका शव बांगरमऊ हरदोई उन्नाव रोड पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने कहना है कि पुलिस वालों ने युवक को मारा पीटा है. पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है.