उन्नाव: गंगा घाट पर बीते कई महीनों से चोरी की घटनाओं से आम आदमी ही नहीं बल्कि जिले की पुलिस भी परेशान थी. एक के बाद एक कई चोरी की घटनाओं से पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे थे. ये चोर आस-पास के लोगों को लाखों की चपत लगा चुके थे. पुलिस ने चोरों की धरपकड़ तेज करने के लिए मुखबिरों लगाकर आपराधिक रिकॉर्ड वाले चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर गंगा घाट से पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों ने पांच से अधिक चोरी की घटनाओं में हाथ होने की बात कही है.
ऐसे हुए गिरफ्तार शातिर चोर
- नगर पालिका परिषद गंगा घाट पर एक के बाद एक बड़ी चोरी की घटनाओं के बाद एसपी ने इस पर लगाम लगाने के लिए मातहतों को फटकार लगाई तो अधिकारी हरकत में आए.
- सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी की अगुवाई में टीम का गठन किया गया.
- पुलिस की टीम ने गंगा घाट कोतवाली में दर्ज शातिर चोरों का रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही मुखबिरों का जाल बिछाया.
- मुखबिर और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने शातिर चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
- पूछताछ के दौरान चोरों ने हाल ही में पांच चोरी की घटनाओं का जुर्म कबूल कर लिया.
- पुलिस ने चोरों के पास से हजारों रुपयों के चोरी का माल, 2 अवैध असलहा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
- शातिर चोर गंगा घाट के ही रहने वाले हैं.
- गंगा घाट की पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
थाना गंगा घाट क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें से पांच घटनाओं का अनावरण किया गया है. इन अभियुक्तों का पुराना आपराधिक केस भी है. इनके विरुद्ध कई थानों में अभियोग दर्ज हैं, जो कि अधिकतर चोरी के हैं, इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
उमेश चंद त्यागी, सीओ सिटी, उन्नाव