ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रधान पति ने साथियों संग दलित परिवार के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार - dalit family beaten pradhan

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित युवक ने प्रधान पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर पर 7 नामजद, 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच एसपी ने सीओ सफीपुर को सौंपी है.

दलित परिवार के साथ की मारपीट
दलित परिवार के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:54 AM IST

उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान पति की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां नाला सफाई का पैसा मांगने पर प्रधान पति ने एक दलित युवक को पीट दिया और साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर परिजनों पर हमला बोल दिया. हमले में घायल लोगों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद और 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच सीओ सफीपुर को सौंपी गई.

क्या है मामला
उन्नाव की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मुस्तफाबाद गांव में एक दलित युवक ने ग्राम प्रधान पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, आरोप है कि प्रधान पति ने नाली साफ-सफाई करने वाले रजौली को अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि प्रधान पति खलील ने घर में घुस कर उसके परिजनों से भी मारपीट की और परिवार को जाति सूचक शब्द कहे और गालियां दी. घायल परिजनों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती करवाया गया.

7 लोगों पर नामदज मुकदमा दर्ज
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति खलील समेत 7 नामजद, 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच एसपी ने सीओ सफीपुर को सौंपी है. जिसके बाद सीओ कृपा शंकर ने मामले की जांच के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सफीपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रजोले नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी थी की प्रधान के द्वारा मजदूरी का पैसा न देकर मारपीट की गई. मामले में अभियोग पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. वहीं पूरे मामले की जांच सीओ कर रहे हैं.

आनंद कुलकर्णी, एसपी उन्नाव

उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान पति की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां नाला सफाई का पैसा मांगने पर प्रधान पति ने एक दलित युवक को पीट दिया और साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर परिजनों पर हमला बोल दिया. हमले में घायल लोगों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद और 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच सीओ सफीपुर को सौंपी गई.

क्या है मामला
उन्नाव की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मुस्तफाबाद गांव में एक दलित युवक ने ग्राम प्रधान पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, आरोप है कि प्रधान पति ने नाली साफ-सफाई करने वाले रजौली को अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि प्रधान पति खलील ने घर में घुस कर उसके परिजनों से भी मारपीट की और परिवार को जाति सूचक शब्द कहे और गालियां दी. घायल परिजनों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती करवाया गया.

7 लोगों पर नामदज मुकदमा दर्ज
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति खलील समेत 7 नामजद, 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच एसपी ने सीओ सफीपुर को सौंपी है. जिसके बाद सीओ कृपा शंकर ने मामले की जांच के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सफीपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रजोले नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी थी की प्रधान के द्वारा मजदूरी का पैसा न देकर मारपीट की गई. मामले में अभियोग पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. वहीं पूरे मामले की जांच सीओ कर रहे हैं.

आनंद कुलकर्णी, एसपी उन्नाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.