उन्नाव: जिले में जल निगम की आई जांच रिपोर्ट से लोग परेशान हैं. दरअसल नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार जिले में भूगर्भ जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है. हैण्डपम्प से निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है. इस पानी में सल्फेट, फ्लोराइड और क्रोमियम जैसे खतरनाक रसायन पाए गए हैं. वहीं जल निगम के अधिकारी शासन को रिपोर्ट भेजकर बजट की मांग कर रहे हैं. खास बात ये है कि जल निगम द्वारा 1492 बस्तियों में लिए गए सैम्पल में, 492 सैम्पल पूरी तरह फेल हो गए. जिससे यह स्पष्ट होता है कि गांव के लोग जो पानी पी रहे हैं, वो जहरीला हो चुका है.
जिसका मतलब 492 बस्तियों के लोग पानी नहीं जहर पी रहे हैं. वहीं इस रिपोर्ट के बाद जल निगम ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है और बजट की डिमांड की है, ताकि इन इलाकों में पानी की शुद्ध सप्लाई की जा सके.