उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चाहलहा गांव में एक भाई को अपनी बहन की पैरवी करना भारी पड़ गया. भाई बांगरमऊ से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में बहन के चचेरे देवरों ने उसे गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को बांगरमऊ सीएससी से जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया है.
गोली लगने से युवक घायल
आपको बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले चाहलहा गांव निवासी बबलू शनिवार शाम को बांगरमऊ से घर जा रहे थे तभी गांव के पास बबलू के बहनोई के चचेरे भाइयों ने उसे गोली मार दी. कई छर्रे लगने से बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर
बबलू की हालत गंभीर होने के कारण बांगरमऊ सीएससी के इमरजेंसी डॉक्टरों ने उन्हें उन्नाव के जिला अस्पताल रेफर कर दिया सारथी ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी डॉक्टर ने बताया कि बबलू के लगभग एक दर्जन छर्रे लगे हैं जिससे उनकी हालत खराब है जिसको देखते हुए उन्होंने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
बहन की पैरवी करने पर मारी गोली
बबलू की बहन बंदना ने बताया कि उनके चचेरे देवर लगातार उन को प्रताड़ित करते हैं. कई बार उन्हें जान से मारने की कोशिश भी कर चुके हैं. उन्होंने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इससे उनके देवरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि उनका भाई उनकी पैरवी करता है जिससे आज उनके चचेरे देवर दिलीप ने उसके भाई बबलू पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
कई बार कर चुके हैं जान से मारने का प्रयास
बबलू की बहन ने बताया कि एक बार उनका एक्सीडेंट भी उनके चचेरे देवरों ने करा दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. तब बमुश्किल ही उनकी जान बच पाई थी, लेकिन उनके साथ में मौजूद उनके जीजा की मौत हो गई थी. इस जुर्म में दिलीप सजा भी काट चुका है लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहा है. वह लगातार हम लोगों को जान से मारने की फिराक में रहता.