ETV Bharat / state

जंगली जानवर के हमले से एक किसान की मौत, दो घायल - one farmer killed

जिले में जंगली जानवर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक किसान पर हमला बोल कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.वहीं बीते गुरूवार को औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में आम के बाग से अचानक निकले जंगली जानवर ने खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर हमला बोल दिया जिनमें एक किसान की मौत हो गई है.

जानवर के हमले से एक किसान की मौत
जानवर के हमले से एक किसान की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:11 PM IST

उन्नाव: जिले में जंगली जानवर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरूवार को औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में आम के बाग से अचानक निकले जंगली जानवर ने खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर हमला बोल दिया जिनमें एक किसान की मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने कांबिंग की लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

आपको बता दें उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़वा गांव में गुरुवार शाम को गांव के बाहर खेत की रखवाली कर रहे राम लखन पर आम के बाग से निकले एक जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. जिससे उनके सर में कई घाव हो गए. वहीं थोड़ी देर बाद उसी गांव निवासी कमलेश पर भी उसी जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों ने दोनों किसानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर उपचार के लिए रेफर कर दिया है.

वहीं इसके बाद थोड़ी दूर पर स्थित पैठण खेड़ा गांव निवासी बबलू पर भी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया, हालांकि बबलू के बहुत ज्यादा चोट न आने के कारण उसे पास के ही अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया. वहीं पहले से घायल दोनों किसानों में जहां उपचार के दौरान देर रात कमलेश की मौत हो गई है. जबकि रामलखन का इलाज अभी जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने कांबिंग की. वन कर्मियों ने गोले दागे साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से जागते रहने और बाहर न निकलने की अपील की है. लेकिन अभी तक उस जंगली जानवर का कोई भी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी, शनिवार रात से होगा लागू

वहीं जंगली जानवर के इस हमले से जहां गांव में भय का माहौल है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो वहां पर तेंदुए का एक जोड़ा होना बताया गया है. हालांकि अभी तक कोई भी इसको लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं है. आपको बता दें अभी पिछले सप्ताह उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में भी एक किसान पर हमला कर किसी जंगली जानवर ने मौत के घाट उतार दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: जिले में जंगली जानवर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरूवार को औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में आम के बाग से अचानक निकले जंगली जानवर ने खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर हमला बोल दिया जिनमें एक किसान की मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने कांबिंग की लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

आपको बता दें उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़वा गांव में गुरुवार शाम को गांव के बाहर खेत की रखवाली कर रहे राम लखन पर आम के बाग से निकले एक जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. जिससे उनके सर में कई घाव हो गए. वहीं थोड़ी देर बाद उसी गांव निवासी कमलेश पर भी उसी जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों ने दोनों किसानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर उपचार के लिए रेफर कर दिया है.

वहीं इसके बाद थोड़ी दूर पर स्थित पैठण खेड़ा गांव निवासी बबलू पर भी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया, हालांकि बबलू के बहुत ज्यादा चोट न आने के कारण उसे पास के ही अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया. वहीं पहले से घायल दोनों किसानों में जहां उपचार के दौरान देर रात कमलेश की मौत हो गई है. जबकि रामलखन का इलाज अभी जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने कांबिंग की. वन कर्मियों ने गोले दागे साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से जागते रहने और बाहर न निकलने की अपील की है. लेकिन अभी तक उस जंगली जानवर का कोई भी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी, शनिवार रात से होगा लागू

वहीं जंगली जानवर के इस हमले से जहां गांव में भय का माहौल है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो वहां पर तेंदुए का एक जोड़ा होना बताया गया है. हालांकि अभी तक कोई भी इसको लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं है. आपको बता दें अभी पिछले सप्ताह उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में भी एक किसान पर हमला कर किसी जंगली जानवर ने मौत के घाट उतार दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.